एक्टर जयदीप अहलावत और उनकी पत्नी ज्योति हुड्डा ने मुंबई में एक और लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। जानिए कितना खर्च किया कपल ने।
Jaideep Ahlawat bought another luxury apartment: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर जयदीप अहलावत अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से चर्चा में रहते हैं। वहीं अब वो एक और वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल जयदीप और उनकी पत्नी ज्योति हुड्डा ने मुंबई में अंधेरी वेस्ट में लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं। आपको बता दें कपल ने इसी साल मई के महीने में इसी सोसाइटी में एक अपार्टमेंट खरीदा था।
जयदीप ने इतने करोड़ का खरीदा नया अपार्टमेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयदीप ने इस अपार्टमेंट को 10 करोड़ में खरीदा है। वहीं उन्होंने इसका रजिस्ट्रेशन जून 2025 में कराया है। इसके लिए उन्होंने 60 लाख रुपए स्टांप ड्यूटी भरी है। वहीं रजिस्ट्रेशन कराने की फीस उन्होंने 30 हजार रुपए भरी है। जयदीप का यह अपार्टमेंट 1,950 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। वहीं इस अपार्टमेंट के साथ जयदीप को 2 कार पार्किंग भी मिली है। जयदीप और ज्योति ने केवल दो महीनों में मुंबई के रियल एस्टेट बाजार में कुल 20 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है।
वहीं जब से यह खबर फैंस को मिली है, तब से वो तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जितने का फ्लैट जयदीप ने खरीदा है, उतने में आम आदमी अपने कम से कम 15 से 20 घर बनवा सकता है।
जयदीप अहलावत का वर्कफ्रंट
आपको बता दें जयदीप अहलावत ने साल 2010 में आई फिल्म खट्टा मिट्ठा से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसमें वो विलेन के रोल में नजर आए थे। इसके बाद वो रईस, राजी, पाताल लोक, महाराज, जाने जान, संदीप और पिंकी फरार, अजीब दास्तान, थ्री ऑफ अस, एन एक्शन हीरो, कमांडो: ए वन मैन आर्मी, गैंग्स ऑफ वासेपुर और जैसी फिल्मों में नजर आए। जयदीप को आखिरी बार सैफ अली खान के साथ नेटफ्लिक्स फिल्म ज्वेल थीफ में देखा गया था।