South में बना बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों की रीमेक, जानें हिट हुआ या फ्लॉप
बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों के साउथ में रीमेक बने हैं। कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, तो कुछ फीके रहे। आइए देखें कौन सी फिल्में रीमेक में भी हिट रहीं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
मुन्नाभाई एमबीबीएस का रीमेक शंकर दादा एमबीबीएस
साल 2003 में आई फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' लोगों को खूब पसंद आई थी। ऐसे में इसका साउथ में रीमेक बनाया गया, जिसका नाम 'शंकर दादा एमबीबीएस' था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
जब वी मेट का रीमेक कंदेन कधलई
साल 2007 में आई फिल्म 'जब वी मेट' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी। इसका तेलुगु रीमेक बना था, जिसका टाइटल 'कंदेन कधलई' था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी।
थ्री इडियट्स का रीमेक ननबान
साल 2009 में आई सुपरहिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' का तमिल में रीमेक बना था, जिसका नाम 'ननबन' था। यह एक हिट फिल्म है।
कहानी का रीमेक अनामिका
साल 2012 में आई फिल्म 'कहानी' को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद इसका तेलुगु रीमेक बनाया गया, जिसका नाम 'अनामिका' था। इस फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिले थे।
पिंक का रीमेक नेरकोंडा पारवाई
साल 2018 में आई कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'पिंक' महिलाओं पर बेस्ड थी। इसका रीमेक तमिल-तेलुगु में बना था, जिसका टाइटाल 'नेरकोंडा पारवाई' थी। यह एक हिट फिल्म थी।