सार
ispl2 final match amitabh bachchan maazi mumbai wins akshay kumar srinagar veer : आईएसपीएल सीज़न 2 ( ISPL2 ) का फिनाले मुंबई के ठाणे में आयोजित किया गया। इसमें अमिताभ बच्चन की माझी मुंबई और अक्षय कुमार की श्रीनगर के वीर के साथ एक रोमांचक मुकाबला हुआ । हालांकि दोनों टीम के ऑनर पर इस टफ फाइट का कोई असर देखने को नहीं मिला, वे शाम को जब मिले तो बेहद गर्मजोशी दिखाई ।
मुंबई में खेला गया ISPL2 का फाइनल मैच
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) 2 का फाइनल मैच बीती रात खेला गया। इस मैच को देखने के लिए दोनों टीम के ऑनर अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन पहुंचे हुए थे। दोनों स्टार्स ने अपनी- अपनी टीमों को एनकरेज किया । बता दें कि आईएसपीएल के दूसरे सीजन का फिनाले महाराष्ट्र के ठाणे में माझी मुंबई और श्रीनगर के वीर के बीच खेला गया। अमिताभ ने माझी मुंबई टीम का सपोर्ट किया वहीं अक्षय अपनी बेटी नितारा के साथ अपनी श्रीनगर की टीम को चीयर करने पहुंचे थे।
एकता कपूर की वो गंदी वेब सीरीज, जिसके लिए जा सकती हैं जेल ?कोर्ट ने दिया ये आदेश
अमिताभ की टीम ने अक्षय की टीम को दी पटकनी
शनिवार 15 फरवरी को दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में रोमांचक फाइनल मुकाबले में 'माझी मुंबई' ने श्रीनगर के वीर को तीन विकेट से हराकर खिताब को अपने नाम कर लिया। मैच के बाद एक ऑफीशियल स्टेटमेंट कहा गया है कि यह टूर्नामेंट रियल में cricket talent को आगे ले जाता है। मैच के अंत तक भारी भीड़ के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है, फाइट एकदम क्लोज थी, इससे पहले कि आईएसपीएल के पहले सीज़न की रनर अप मुंबई आखिरकार इस बार ट्राफी जीतने में सफल रही है।
समय रैना का एक और वीडियो वायरल, अब दर्शकों का उड़ाया माखौल ?
अक्षय कुमार ने अमिताभ बच्चन को किया चरण स्पर्श
रोमांचक फाइनल के बाद भले ही अक्षय की टीम हार गई हो, लेकिन उन्होंने अमिताभ बच्चन से मुलाकात की। स्काय फोर्स एक्टर कौन बनेगा करोड़पति होस्ट से मिलने के लिए वीआईपी लाउंज में गए, उन्होंने बिग बी के पैर छुए, वे गले मिले और खूब हंसे। बता दें, अमिताभ और अक्षय ने खाकी, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, आंखें, एक रिश्ता: द बॉन्ड ऑफ लव, वक्त: रेस अगेंस्ट टाइम मूवी में साथ काम किया है।