इशिता दत्ता और वत्सल शेठ के घर आई नन्ही परी! दूसरी बार माता-पिता बने इस कपल ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दी खुशखबरी।
Ishita Dutta Delivers Baby Girl: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल वत्सल शेठ और इशिता दत्ता ने हाल ही में दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं। इशिता ने एक बेटी को जन्म दिया है। इस बात का खुलासा कपल ने सोशल मीडिया के जरिए किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी नन्ही परी की झलक भी फैंस को दिखाई। इस फोटो में इशिता हॉस्पिटल के बेड पर बेटी को गोद में लिए नजर आ रही हैं। वहीं वत्सल और उनका बेटा इशिता के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा छुपाया हुआ है।
इशिता दत्ता ने ऐसे जाहिर की खुशी
इशिता ने इस खूबसूरत फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘दो से चार दिल एक साथ धड़क रहे हैं। हमारा परिवार अब पूरा हो गया है। हमारे घर में एक बेटी आशीर्वाद के रूप में आई है।’
फैंस से लेकर सेलेब्स ऐसे कर रहे रिएक्ट
अब इस खबर को सुनने के बाद सभी इशिता और वत्सल को बधाई दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।' दूसरे ने लिखा, 'भगवान इस छोटी बच्ची को आशीर्वाद दें।' वहीं किश्वर मर्चेंट, सुनयना फौजदार और रिधिमा पंडित से लेकर तन्वी ठक्कर जैसे कई सेलेब्स इशिता और वत्सल को बधाई दे रहे हैं।
आपको बता दें इशिता दत्ता और वत्सल शेठ ने कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद साल 2017 में शादी कर ली थी। फिर साल 2023 में कपल ने पहली बार एक बेटे को जन्म दिया। वर्कफ्रंट की बात करें तो इशिता को आखिरी बार दृश्यम 2 में देखा गया था। वहीं, वत्सल को आखिरी बार फिल्म आदिपुरुष में देखा गया था।