सार

Why Shraddha Kapoor Exits From Ekta Kapoor Movie: श्रद्धा कपूर की कथित तौर पर ज्यादा फीस मांगने के कारण एकता कपूर की फिल्म से उन्हें हटाए जाने की खबरें हैं। हालांकि, फिल्म के डायरेक्टर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है, लेकिन ना तो पुष्टि की है और ना ही खंडन।

Shraddha Kapoor Upcoming Movies Update: 'स्त्री 2' फेम श्रद्धा कपूर ने एकता कपूर के साथ एक थ्रिलर फिल्म साइन की थी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि उन्हें इस फिल्म से हटा दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि श्रद्धा ने फीस के तौर पर इतनी मोटी रकम मांग ली थी, जो एकता कपूर को बहुत ज्यादा लगी और उन्होंने उनकी जगह नई हीरोइन को तलाशने का फैसला लिया। अब पूरे मामले पर इस फिल्म के डायरेक्टर राही अनिल बर्वे ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ना तो श्रद्धा कपूर के बाहर होने की पुष्टि की और ना ही इसका खंडन किया।

फिल्म से श्रद्धा कपूर के बाहर होने पर क्या बोले डायरेक्टर

राही अनिल बर्वे ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा, "ये सभी अफवाहें हैं। हर बात अफवाह है। फिलहाल, मैं इतना ही कह सकता हूं कि मैं अभी रक्त ब्रह्मांड पूरी कर रहा हूं और अगली फिल्म पर काम कर रहा हूं। बस यही है।"

श्रद्धा कपूर ने एकता कपूर से कितनी फीस मांगी थी?

बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि श्रद्धा कपूर कथित तौर पर 17 करोड़ रुपए फीस के तौर पर और प्रॉफिट में हिस्सेदारी मांगी थी। अगर उनकी डिमांड पूरी हो जाती तो वे देश की सबसे महंगी हीरोइनों में शामिल होतीं। हालांकि, इसी रिपोर्ट में एक अन्य न्यूज वेबसाइट का हवाला देते हुए लिखा गया है कि एकता कपूर को श्रद्धा की फीस काफी ज्यादा लगी, जिससे उनकी फिल्म का बजट बिगड़ रहा था। फाइनली उन्होंने दूसरी एक्ट्रेस की तलाश करनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने अपनी फिल्म के लिए कई टॉप एक्ट्रेसेस से बात की है।

एकता कपूर की थ्रिलर फिल्म पर अभी तक पुष्टि नहीं

जिस फिल्म से श्रद्धा कपूर को निकाले जाने की बात की जा रही है, उसकी पुष्टि अभी तक ना खुद एक्ट्रेस ने की है और ना ही एकता कपूर की टीम ने। दूसरी ओर डायरेक्टर राही अनिल बर्वे अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'रक्त ब्रह्मांड' पर काम कर रहे हैं, जिसमें आदित्य रॉय कपूर, सामंथा रुथ प्रभु, वामिका गब्बी और अली फजल अहम् भूमिका निभा रहे हैं। इस सीरीज की शूटिंग अगले महीने मुंबई में शुरू होगी। इसके बाद वे एकता कपूर की फिल्म पर काम करेंगे।

श्रद्धा कपूर की चल रही कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर बात

श्रद्धा कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके पास अभी 'स्त्री 3' है, जो 2027 में रिलीज होगी। इसके अलावा दिनेश विजान, भूषण कुमार और बोनी कपूर के साथ उनकी अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी बात चल रही है।