सार
मुंबई घूमने गया लगभग हर शख्स एक बार शाहरुख़ खान का बंगला मन्नत देखने जरूर जाता है और उसके सामने तस्वीरें भी खिंचवाता है। ऐसा सिर्फ इसलिए, क्योंकि किंग खान वहां अपने परिवार के साथ साथ रहते हैं। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अब शाहरुख़ का पता बदलने वाला है। जी हां, दावा किया जा रहा है कि शाहरुख़ खान पत्नी गौरी, बच्चों आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान के साथ अपना यह आइकॉनिक घर छोड़ कर जा रहे हैं। हालांकि, वे मुंबई से बाहर नहीं जा रहे हैं, बल्कि वे इसी शहर कहीं और शिफ्ट हो रहे हैं।
मन्नत छोड़ अब कहां रहेंगे शाहरुख़ खान?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख़ खान बांद्रा के पाली हिल इलाके की एक चार मंजिला लग्जरियस बिल्डिंग में शिफ्ट हो रहे हैं। इस बिल्डिंग का नाम पूजा केस बताया जा रहा है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि सिर्फ शाहरुख़ और उनका परिवार ही नहीं, उनके सुरक्षा गार्ड्स और उनका स्टाफ भी उनके साथ दूसरे घर में शिफ्ट हो रहे हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह चार मंजिला इमारत मन्नत जितनी बड़ी नहीं है, लेकिन इसमें सिक्योरिटी और स्टाफ के लिए पर्याप्त जगह है।
यह भी पढ़ें : शाहरुख़ खान का वो कारनामा, जिसके चलते रो पड़ी थीं भारती सिंह!
आखिर शाहरुख़ खान मन्नत छोड़ कर क्यों जा रहे हैं?
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शाहरुख़ खान के घर मन्नत का रेनोवेशन का काम शुरू होने वाला है। इसके अलावा इसके मन्नत के एनेक्सी को भी एक्सटेंड किया गया है, जिसमें करीब दो साल का वक्त लगेगा। यही वजह है कि शाहरुख़ ने परिवार के साथ मन्नत छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट होने का फैसला लिया है।
फिलहाल किराए के घर में रहेंगे शाहरुख़ खान?
बताया जा रहा है कि शाहरुख़ खान परिवार के साथ जिस अपार्टमेंट में शिफ्ट हो रहे हैं, वह प्रोड्यूसर वासु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी और बेटी पूजा देशमुख का है। शाहरुख़ खान इस बिल्डिंग के लिए हर महीने 24 लाख रुपए का किराया देंगे। चूंकि, मन्नत में रेनोवेशन का काम दो साल तक चलेगा, इसलिए शाहरुख़ रेंटेड प्रॉपर्टी के लिए तीन साल का एग्रीमेंट करेंगे।
यह भी पढ़ें : शाहरुख़ खान ने ठुकराई यह बड़ी फिल्म, 2026 में होने वाली थी रिलीज!