Ibrahim Ali Khan Meet Fan: इब्राहिम अली खान की फिल्म सरजमीन की बीती रात स्क्रीनिंग हुई। इवेंट में वे अपने एक ऐसे फैन से मिले जो ना बोल सकता है ना सुन सकात है। इब्राहिम ने उससे इशारों में बातें की। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) अपनी फिल्म सरजमीन को लेकर लाइमलाइट में हैं। शुक्रवार को ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म की बीती रात स्क्रीनिंग हुई। इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए। इसी दौरान इब्राहिम अपने एक फैन से भी मिले, जो ना बोल सकता है और ना ही सुन सकता है। इब्राहिम ने अपने इस क्रेजी से इशारों में बातें की और उसके साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग कमेंट्स करते हुए इब्राहिम की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इब्राहिम अली खान की लोगों ने की तारीफ
अपने मूक बधिर फैन के साथ इब्राहिम अली खान को देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। सिमरन कहारिया नाम की यूजर ने लिखा- संस्कार बहुत बड़े होते हैं, दोनों भाई-बहन के संस्कार बहुत अच्छे हैं। सलाम इनकी मां को। अंशु मलेशा नाम की यूजर ने लिखा- बहुत अच्छा बच्चा और गुड पेरेंटिंग। मेघा त्रिवानी नाम की यूजर ने लिखा- वह सांकेतिक भाषा भी समझ सकता है, बहुत इम्प्रेसिव। अक्षय रामजे नाम के यूजर ने लिखा- इसको सांकेतिक भाषा समझ आती है, ये कोई स्क्रिप्टेड नहीं है, 100% सच्ची घटना है। मोनिका अरोड़ा नाम की यूजर ने लिखा -मैं सचमुच उनकी सफलता के लिए प्रार्थना करती हूं। सारा और इब्राहम दोनों ही बहुत विनम्र और अच्छे व्यवहार वाले हैं। स्वाती सतीकोसरे नाम की यूजर ने लिखा- ऐसी परवरिश एक मां ही कर सकती है। अल्माया नाम की यूजर ने लिखा- इब्राहिम अपनी जनरेशन के बेस्ट पर्सन हैं। कोमी चौधरी नाम की यूजर ने लिखा- दिल का सच्चा है ये लड़का। इसी तरह अन्य ने भी इब्राहिम की तारीफ की।
इब्राहिम अली खान की फिल्म सरजमीन के बारे में
इब्राहिम अली खान की फिल्म सरजमीन की बात करें तो इसमें साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल लीड रोल में हैं। फिल्म में इब्राहिम ने इन दोनों के बेटे का रोल प्ले किया है। मूवी में उन्हें एक आतंकवादी दिखाया गया है। करन जौहर फिल्म के प्रोड्यूसर है और इसे कायोज ईरानी ने डायरेक्ट किया है। कायोज की बतौर डायरेक्टर ये पहली फिल्म है। वे एक्टर बोमन ईरानी के बेटे हैं। उन्होंने करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में काम भी किया था। बता दें कि फिल्म शुक्रवार से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जा रही है।