इब्राहिम अली खान ने ब्लैक टक्सीडो में धमाकेदार एंट्री की है! फैंस उनके इस लुक से हैरान रह गए। क्या ये सैफ अली खान की वापसी है? नादानियां के बाद फिर छाए इब्राहिम।

Ibrahim In a Black Tuxedo :  इब्राहिम अली खान, रशा थडानी और करन जौहर मुंबई में एक लग्जरी फ्रेगरेंस ब्रांड के लॉन्च में शामिल हुए। इस इवेंट के लिए, इब्राहिम ब्लैक टक्सीडो और क्लीन-शेव लुक में नजर आए थे। वे अपने पिता की ही तरह बेहद हैंडसम दिख रहे थे। इवेंट से एक वायरल वीडियो में, इब्राहिम ने पैपराज़ी के लिए पोज़ देने से पहले एक परफ्यूम का फ्रेगरेंस खुद पर इस्तेमाल किया। वहीं उनके इस लुक को यूजर्स ने सैफ अली खान से कम्पेयर किया गया।

इब्राहिम में दिखी सैफ अली खान की झलक

इब्राहिम अली खान ब्लैक टक्सीडो में बेहद हैंडसम लग रहे थे। वे पूरे स्टार की तरह ही रिएक्ट कर रहे थे। वे बॉलीवुड के रंग में रंगते नजर आने लगे हैं। वीडियो में उनका एटीट्यूड बिल्कुल अपने पिता की तरह दिखाई दिया। वहीं कॉनफीडेंस लेवल भी काफी हाई हो गया है। 
दरअसल इब्राहिम को नादानियां की रिलीज के बाद से ही जमकर ट्रोल किया जा रहा है। ऑनलाइन यूजर्स के मुताबिक वे बस अपने पिता की तरह दिखते हैं, अभिनय के गुण उन्हें खुद सीखने होंगे। पहले इब्राहिम इस तरह की ट्रोलिंग से परेशान हो जाते थे, लेकिन अब उन्हें इसका  कोई असर नहीं होता है।

 

View post on Instagram
 

 

इब्राहिम अली खान की हुई जमकर ट्रोलिंग

फिल्म की रिलीज से पहले, इंटरनेट पर इब्राहिम के बेहतरीन लुक्स की भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी खूब चर्चा हुई थी, उन्हें टीनऐज के दिनों के सैफ की कार्बन कॉपी कहा जा रहा था। हालांकि, नादानियां जब ओटीटी पर आने के बाद, उनके खूब ऑनलाइन मीम्स बनाए गए, उन्हें नेटिज़न्स ने जमकर ट्रोल किया था। एक पाकिस्तानी यूजर्स को तो इब्राहिम ने लताड़ भी लगाई थी। हालांकि वे अब इससे बाहर आ चुके हैं।

इब्राहिम अली का डेब्यू मूवी

सैफ अली खान के बेटे और सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान ने साल 2025 में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है। करन जौहर की टीन रोमांटिक कॉमेडी नादानियां इब्राहिम ने श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर के सथ डेब्यू किया था।