इब्राहिम अली खान ने अपनी डेब्यू फिल्म 'नादानियां' को बुरी फिल्म बताया, जिसके फ्लॉप होने पर उन्हें भारी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी। उन्होंने माना कि 21 की उम्र में डेब्यू करना जल्दबाजी थी।

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने खुशी कपूर के साथ फिल्म 'नादानियां' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। नवोदित शौना गौतम द्वारा निर्देशित यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद बुरी तरह फ्लॉप रही और इसे भारी ट्रोलिंग और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। वहीं अब इब्राहिम अली खान ने अपनी डेब्यू फिल्म के फ्लॉप होने की वजह बताई। साथ ही उन्होंने खुद स्वीकार किया कि यह एक बहुत ही खराब फिल्म थी।

इब्राहिम अली खान ने बताया कि ट्रोलिंग ने डाला उनपर कैसा असर

इब्राहिम अली खान ने अपनी पहली फिल्म 'नादानियां' की असफलता के बारे में बात करते हुए कहा, 'कुछ समय पहले तक, सब मेरे लॉन्च का इंतजार कर रहे थे, और नादानियां के बाद, प्रचार बहुत कम हो गया। लोगों ने मुझे लगातार ट्रोल किया। लोग कहने लगे कि वो बस यह नहीं कर पाएगा। यह बहुत बड़ा निचला लेवल है और मुझे इस बारे में सोचकर काफी बुरा लगता है। मैं सीधे तौर पर कहूंगा कि यह वाकई एक बुरी फिल्म थी।'

इब्राहिम अली खान ने आगे बताया कि ट्रोलिंग ने उन पर कितना बुरा असर डाला। इब्राहिम ने कहा, 'यह वाकई बहुत बुरा था। यह एक तरह की संस्कृति बन गई थी कि 'अरे, चलो उस फिल्म को ट्रोल करते हैं'। कुछ लोग इसे सिर्फ इसलिए ट्रोल कर रहे थे क्योंकि उन्होंने सुना था कि कोई और इसे ट्रोल कर रहा है। यह गलत था, लेकिन अगर मैं भविष्य में कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म दूं, तो मुझे भी यही रिएक्शन चाहिए। लोगों को मेरे पीछे पागल हो जाना चाहिए।'

ये भी पढ़ें..

इन 5 सेलेब्स के लिए दिवाली होगी खास, जानिए शादी के बाद कौन से स्टार्स पहली बार सेलिब्रेट करेंगे यह त्यौहार

Bigg Boss 19 के फैंस इस वजह से हुए सलमान खान से नाराज, लगाए कई गंभीर आरोप

क्या इब्राहिम अली खान ने डेब्यू में कर दी जल्दबाजी

इब्राहिम अली खान कहते हैं, 'जाहिर है, मैं बहुत मेहनत कर रहा था, जैसे मैं अभी भी अपनी बोलने की समस्या पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं, लेकिन एक तरह से, मुझे लगता है कि मैंने उस फिल्म में जल्दबाजी कर दी थी। जब मैंने इसकी शूटिंग शुरू की थी, तब मैं 21 साल का था। मेरे आस-पास के दूसरे लोग 26, 27, 28 साल की उम्र में डेब्यू कर रहे हैं और अब मुझे लगता है कि मैं जो होने वाला था उसके पैमाने के बारे में ज्यादा सचेत हो सकता था।' शौना गौतम के निर्देशन में बनी फिल्म 'नादानियां' के बाद इब्राहिम फिल्म 'सरजमीन' में नजर आए थे। इसके बाद, इब्राहिम कुणाल देशमुख द्वारा निर्देशित एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'दिलेर' से सिनेमाघरों में अपने करियर की शुरुआत करेंगे।