सार

Film Krrish 4: ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 को लेकर धांसू अपडेट सामने आया है, जिसे सुनने के बाद फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। खबर है कि फिल्म में ऋतिक एक से ज्यादा रोल में दिखेंगे।

Hrithik Roshan Krrish 4: काफी समय से ऋतिक रोशन अपनी फिल्म कृष 4 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीच में फिल्म को लेकर खबर आई थी कि मूवी को कुछ वक्त के लिए साइड कर दिया गया है। हालांकि, ताजा जानकारी की मानें तो कृष 4 (Krrish 4) बन रही है और बताया जा रहा है कि जल्दी ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। इसी बीच फिल्म को लेकर एक धमाकेदार खबर सामने समाने आई है, जिसे सुनने के बाद फैन्स का उत्साह दोगुना बढ़ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कृष 4 में ऋतिक 1-2 नहीं बल्कि 3 रोल में नजर आएंगे। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। वहीं, फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर भी शानदार अपडेट रिवील हुई है।

ऋतिक रोशन डायरेक्ट करेंगे कृष 4

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो कृष 4 ऋतिक रोशन की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म मानी जा रही है। सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म इसलिए क्योंकि इस फिल्म से ऋतिक बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं। साथ ही ये हिट फ्रेंचाइजी की चौथी किश्त है और ये टाइम ट्रैवल सब्जेक्ट पर बेस्ड रहेगी। इस फिल्म को बनाने में हाई तकनीक का यूज किया जाएगा, साथ ही इसकी कहानी इन्फिनिटी वॉर और एंडगेम से इन्पायर्ड होगी। फिल्म से जुड़े सूत्र का कहना है कि कृष 4 अलग-अलग टाइमलाइन पर बेस्ड होगी। इसमें वर्तमान, भूत, भविष्य को बताया जाएगा। इसके वीएफएक्स और प्रोडक्शन पर सबसे फोकस किया जा रहा है।

कृष 4 से कमबैक करेंगे 4 सुपरस्टार्स

कृष 4 को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म से 4 स्टार्स कमबैक करेंगे, जो पहले इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं। ये स्टार्स है प्रिटी जिंटा, प्रियंका चोपड़ा, रेखा और विवेक ओबेरॉय। बता दें कि 2003 में आई फिल्म कोई मिल गया का सीक्वल थी कृष। कृष 2006 में रिलीज हुई थी और मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म 2013 में फिल्म कृष 3 आई और ये भी ब्लॉकबस्टर रही। अब चौथा पार्ट आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृष 4 की शूटिंग 2026 में शुरू होगी।