Film War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 को देखने का सभी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर एक जानदार खबर सामने आई । बता दें कि फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स मालामाल हो गए हैं। आइए, जानते हैं कैसे...
Hrithik Roshan-Jr NTR War 2: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 को लेकर लोगों में अभी से क्रेज देखा जा रहा है। फिल्म से जुड़ी अपडेट्स जानने के लिए भी फैन्स बेकरार रहते हैं और फिल्म रदेखने का इंतजार कर रहे हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को लेकर एक धांसू लेटेस्ट जानकारी सामने आई है। बता दें कि फिल्म की रिलीज से पहले ही मेकर्स मालामाल हो गए हैं और करोड़ों की कमाई भी कर ली है। दरअसल, खबर आ रही है कि फिल्म वॉर 2 के तेलुगु राइट्स 80 करोड़ में बिके हैं।
80 करोड़ में बिके वॉर 2 के तेलुगु राइट्स
गुल्टे की एक रिपोर्ट की मानें तो नागा वामसी की सीथारा एंटरटेनमेंट ने तेलुगु राज्यों में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 के थिएट्रिकल राइट्स हासिल कर लिए हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के निर्माताओं ने तेलुगु राज्यों में स्थानीय वितरक के साथ साझेदारी करने का फैसला किया। इस कदम के पीछे की वजह जूनियर एनटीआर की बड़ी फैन फॉलोइंग बताई जा रही है। सूत्रों ने ये भी बताया कि तेलुगु राइट्स की कीमत शुरू में 100 करोड़ बताई गई थी, लेकिन अंतिम डील कथित तौर पर 80 करोड़ में पूरी हुई। इससे पहले सीथारा एंटरटेनमेंट ने जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की देवरा के तेलुगु राइट्स 120 करोड़ में खरीदे थे।
वॉर 2 के बारे में
वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, जो ये जवानी है दीवानी, ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर भी लीड रोल में नजर आएंगे। ऋतिक-जूनियर एनटीआर अभिनीत एक्शन थ्रिलर सिद्धार्थ आनंद की 2019 की फिल्म वॉर का सीक्वल है। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा वॉर 2 का टीजर जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर रिलीज किया गया था। वहीं, हाल ही में, निर्माताओं ने तीनों लीड स्टार्स के पोस्टर भी शेयर किए थे। बता दें कि फिल्म 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स अगस्त के पहले वीक में फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर सकते हैं। फिल्म का बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है।