ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग पूरी हो गई है। सुपरस्टार ने मंगलवार (8 जुलाई) को इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने फिल्म के रैपअप होने पर काटे गए केक की तस्वीर शेयर की और इसके साथ इमोशनल नोट भी लिखा। शूटिंग पूरी होने के सेलिब्रेशन में ऋतिक रोशन के अलावा उनके को-स्टार जूनियर एनटीआर और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ-साथ इसके क्रू मेम्बर्स भी नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि रैपअप सेलिब्रेशन के ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर और उनके परिवार, कियारा आडवाणी, अयान मुखर्जी और YRF की टीम को अपने घर डिनर पर भी बुलाया था।
‘वॉर 2’ की शूटिंग पूरी कर इमोशनल हुए ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन ने 'वॉर 2' के रैपअप की तस्वीर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में इमोशनल होते हुए लिखा है, "वॉर 2 के लिए कैमरा रोलिंग बंद होने के बाद भावनाओं का मिलाजुला माहौल महसूस हो रहा है। चेस, एक्शन, डांस, ख़ून, पसीना, चोटें...और ये सब मायने रखते थे।" इसके आगे उन्होंने जूनियर एनटीआर को टैग किया और लिखा, "सर, आपके साथ काम करना और कुछ खास बनाना सम्मान की बात रही।"
ऋतिक रोशन ने कियारा आडवाणी के किरदार के बारे में बताया
ऋतिक रोशन ने अपनी पोस्ट में फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को भी टैग किया है और लिखा है, "मैं दुनिया के लिए आपका घातक पहलू देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। आपके साथ स्क्रीन शेयर करना शानदार रहा। मैं आप सभी को आदि (आदित्य चोपड़ा) और अयान का अविश्वसनीय सिनेमैटिक वर्जन दिखाने का इंतज़ार नहीं कर सकता।"
ऋतिक रोशन ने किया कास्ट और क्रू मेंबर्स का शुक्रिया अदा
ऋतिक रोशन ने अपनी पोस्ट में 'वॉर 2' के कास्ट और क्रू मेंबर्स का शुक्रिया अदा किया और लिखा, "पूरे कास्ट और क्रू के लिए, अपनी प्रतिभा को शेयर करने और अपना हर दिन अपना सबकुछ हमें देने के लिए आपका शुक्रिया। अंत में कबीर (फिल्म में ऋतिक का किरदार) के लिए इसे रैप करना हमेशा कड़वा-मीठा रहा है। मुझे फिर से खुद जैसा महसूस करने में अभी कुछ दिन लगेंगे। अब हम 14 अगस्त 2025 को अपनी फिल्म आप सभी के सामने पेश करने की यात्रा पर हैं।"