ऋतिक रोशन अपने चचेरे भाई ईशान की शादी में शामिल हुए। इस दौरान वो अपने बेटों हरेहान, हृधान और गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ 'इश्क तेरा तड़पावे' गाने पर डांस करते दिखे। उनका यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी फैंस तारीफ कर रहे हैं। 

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने चचेरे भाई ईशान रोशन की शादी में धूम मचा दी। दरअसल वो शादी में अपने बेटों हरेहान रोशन और हृधान रोशन के साथ शामिल हुए। इस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सबा आजाद भी उनके साथ थीं। वहीं अब सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो अपने बेटे हरेहान, हृधान और सबा के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ डांस फ्लोर पर उनकी भतीजी सुरनिका सोनी और चचेरी बहन पश्मीना रोशन भी शामिल हुईं। उन्होंने सुखबीर के 1999 के गाने 'इश्क तेरा तड़पवे' पर डांस किया।

ऋतिक और उनके बेटे की डांस वीडियो देख फैंस ने किया रिएक्ट

ऋतिक रोशन ने इस मौके पर ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था। जहां हरेहान व्हाइट कलर के ट्रेडिशनल लुक में नजर आए, वहीं हृधान अपने पापा के साथ ब्लैक में ट्विन करते हुए दिखाई दिए। ऋतिक और उनके बेटों ने डांस फ्लोर पर झूमकर डांस किया। वहीं अब सोशल मीडिया पर उनका डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए फैंस ने कहा, 'ऋतिक रोशन के बच्चों को ऋतिक के सारे गुण विरासत में मिले हैं।' दूसरे ने कहा, 'रोशन भाई सिर्फ नाचते ही नहीं, बल्कि स्टेज पर आग भी लगा देते हैं! ईशान की शादी में तो उन्होंने कमाल ही कर दिया।' वहीं तीसरे ने कहा, ‘मजा आ गया। हमें पूरी वीडियो देखनी है।’

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें..

क्या 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' तोड़ पाएगी कार्तिक आर्यन की इन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड

थलापति विजय की जन नायगन का टाइटल बदला, नए पोस्टर में इस विलेन से भिड़ते दिखे

कब दूसरी शादी करेंगे ऋतिक रोशन?

आपको बता दें ऋतिक रोशन की पहली शादी साल 2000 में सुजैन खान से हुई थी। हालांकि, शादी के 14 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया। इस शादी से कपल के 2 बेटे हैं, जिनका नाम ऋदान और ऋहान है। तलाक के कुछ साल बाद सुजैन का दिल अर्सलान गोनी पर आ गया और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। वहीं ऋतिक भी इन दिनों सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप में हैं। कहा जा रहा है कि दोनों जल्द शादी कर लेंगे। हालांकि, इस बारे में अभी तक उन्हें चुप्पी नहीं तोड़ी है। ऋतिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार अयान मुखर्जी की फिल्म 'वॉर 2' में देखा गया था, जिसमें जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी थे।