सार

Holika Dahan. होली उत्सव के तहत बीती रात अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा में होलिका दहन का आयोजन किया गया। इस मौके पर फोटो बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। 

Amitabh Bachchan Holika Dahan. देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर कोई होली के रंग में रंगा में है। आमजन से लेकर सेलेब्स तक रंगों के त्योहार होली पर जमकर मस्ती करते हैं। वहीं, गुरुवार देर रात होलिका दहन भी किया गया। इस मौके की अमिताभ बच्चन और जया की एक शानदार फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में कपल को रोमांटिक होते देखा जा सकता है। ये फोटो बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो के वायरल होते ही फैन्स इसपर जमकर प्यार लूटा रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ने लिखा- नजर ना लगे।

अमिताभ बच्चन-जया का होलिका दहन

श्वेता बच्चन ने होलिका दहन की जो फोटो शेयर की है, उसमें अमिताभ बच्चन और जया होलिका की आग के पास खड़े नजर आ रहे हैं। जया पति अमिताभ की तरफ देख रही है और खुश नजर आ रही हैं। वहीं,बिग बी पत्नी के कंधे पर हाथ रखे मुस्कराते दिख रहे हैं। फोटो पर बिग बी की नातिन नव्या नवेली नंदा ने दिल वाला इमोजी शेयर कर कमेंट किया है। वहीं, सीमा खान, महीप कपूर सहित कईयों ने दिल वाला शेयर कर कमेंट्स किए।

51 साल से साथ हैं अमिताभ बच्चन-जया

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया पिछले 51 साल से एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं। कपल की जून 1973 में शादी हुई थी। बताया जाता है कि बीच दोनों की जिंदगी में कुछ उतार-चढ़ाव जरूर जाए, लेकिन तब भी दोनों ने एक-दूसरे को संभाला और साथ दिया। दोनों ने साथ में की हिट फिल्में भी दी है। आखिरी बार दोनों फिल्म कभी खुशी कभी गम में साथ नजर आए थे, जो ब्लॉकबस्टर रही थी। जया अब फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन बिग बी एक्टिव हैं। 2024 में आई उनकी फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर हिलाकर रख दिया था। वे टीवी के गेम शो कौम बनेगा करोड़पति भी होस्ट कर रहे हैं।