सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. 30 जनवरी को डायरेक्टर प्रियदर्शन के बर्थडे पर जहां यह खुलासा हुआ कि वे अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'हेरा फेरी 3' को निर्देशित करेंगे। अब इस फिल्म की शूटिंग और रिलीज से जुड़ी जानकारी सामने आई है। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया कि 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग 6 महीने तक चलेगी, जिसमें अक्षय कुमार के साथ सुनील शेट्टी और परेश रावल की भी अहम् भूमिका होगी। जानिए फिल्म कब फ्लोर पर आएगी और कब इसे रिलीज किया जाएगा।
कब फ्लोर पर आएगी ‘हेरा फेरी 3’
पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि 'हेरा फेरी 3' का पहला शेड्यूल इसी साल दिसंबर में शुरू होगा। रिपोर्ट में लिखा है कि प्रियदर्शन फिलहाल अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। इसके बाद वे इसी फिल्म की एडिटिंग और VFX पर काम करेंगे। जून 2025 तक इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम होगा और फिर वे 'हेरा फेरी 3' की स्क्रिप्ट पर वक्त देंगे और फाइनली दिसंबर 2025 में वे इस फिल्म को फ्लोर पर लेकर जाएंगे। फिल्म से जुड़ी पूरी गैंग यह बहुत अच्छे से जानती है कि 'हेरा फेरी' बहुत बड़ी फ्रेंचाइजी है। इसलिए वे इसे ऐसी कॉमेडी में तब्दील करने में कोई कमी नहीं रहना देना चाहते, जो पहले कभी नहीं देखी गई।
यह भी पढ़ें : Sky Force की सक्सेस के बीच अक्षय कुमार का धमाका, अगली फिल्म पर दिया धांसू अपडेट
कब रिलीज होगी 'हेरा फेरी 3'
रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि दिसंबर 2025 से लेकर मई 2026 तक 6 महीने 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग की जाएगी। मेकर्स इसे 2026 में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। प्रियदर्शन ने इसे डायरेक्ट किया था। फिल्म के दूसरे पार्ट यानी 'फिर हेरा फेरी' के डायरेक्टर नीरज वोरा थे। तीसरे पार्ट से प्रियदर्शन वापसी कर रहे हैं और एक बार फिर राजू यानी अक्षय कुमार, श्याम यानी सुनील शेट्टी और बाबुराव यानी परेश रावल स्क्रीन के जरिए हंसा-हंसाकर लोटपोट करने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार का सबसे खतरनाक स्टंट, डर कर भागे डायरेक्टर ने कहा था- यह मर जाएगा