सार

Shreya Ghoshal Birthday: पॉपुलर सिंगर श्रेया घोषाल 41 साल की हो गई हैं। श्रेया ने अपने मेहनत और लगन से करोड़ों की संपत्ति बनाई है। जानिए उनकी नेट वर्थ और फीस के बारे में।

Shreya Ghoshal Net Worth And Fees: पॉपुलर सिंगर श्रेया घोषाल 41 साल की हो गई हैं। 12 मार्च 1984 को उनका जन्म पश्चिम बंगाल के ब्रह्मपुर में हुआ था। बंगाली ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाली श्रेया घोषाल का पालन-पोषण राजस्थान के कोटा के करीब रावतभाटा में हुआ। श्रेया के पिता विश्वजीत घोषाल इलेक्ट्रिक इंजीनियर हैं और न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया में काम करते हैं। श्रेया उस वक्त महज 4 साल की थीं, जब उन्होंने सिंगिंग करना शुरू कर दिया था। श्रेया उस वक्त 6 साल की थीं, जब उन्होंने म्यूजिक की फॉर्मल ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। 16 की उम्र में साल 2000 में 'सा रे गा मा पा' की विजेता बनी श्रेया घोषाल आज किसी परिचय का मोहताज़ नहीं हैं। जानिए श्रेया की नेट वर्थ, फीस और फैमिली के बारे में...

श्रेया घोषाल का बॉलीवुड डेब्यू

श्रेया घोषाल ने बॉलीवुड डेब्यू संजय लीला भंसाली फिल्म की फिल्म 'देवदास' से किया था। 2002 में रिलीज हुई इस फिल्म में श्रेया ने 'सिलसिला ये चाहत का' और 'बैरी पिया' गानों को आवाज़ दी थी। 'बैरी पिया' के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल सिंगर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। बाद में श्रेया ने 'जिस्म' में 'जादू है नशा है', 'मैं हूं ना' में 'तुझे जो मैंने देखा' और 'गोरी गोरी गोरी गोरी', 'गर्व' में 'हम तुमको निगाहों में', 'धूम' में 'शिकदुम', 'आशिक बनाया आपने' का टाइटल सॉन्ग, 'ज़हर' में 'अगर तुम मिल जाओ' जैसे कई पॉपुलर गानों को आवाज़ दी। 'ओम शांति ओम', 'जब वी मेट', 'भूल भुलैया', 'सांवरिया', 'विवाह', 'रब ने बना दी जोड़ी', 'एक्शन रीप्ले', 'मौसम', 'बॉडीगार्ड', 'सिंघम', 'अग्निपथ', 'राउडी राठौर' और 'आशिकी 2' जैसी कई फिल्मों के गानों में श्रेया घोषाल की आवाज़ सुनी जा चुकी हैं।

श्रेया घोषाल की नेट वर्थ और फीस

रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेया घोषाल के पास तकरीबन 185 करोड़ रुपए की संपत्ति है। बताया जाता है कि आज की तारीख में एक गाने के लिए 25 लाख रुपए चार्ज करती हैं। इसके अलावा श्रेया की कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट्स और रियलिटी शोज में बतौर जज काम करके भी होती है। श्रेया इन दिनों 'इंडियन आइडल' के 15वें सीजन में बतौर जज भी नज़र आ रही हैं। इस शो में उनके को-जज बादशाह और विशाल ददलानी हैं।

श्रेया घोषाल की फैमिली

श्रेया घोषाल की फैमिली की बात करें तो उन्होंने 2015 में शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी कर ली, जो उनके बचपन के दोस्त हैं। शिलादित्य स्मार्टफोन ऐप ट्रूकॉलर के ग्लोबल हेड (बिजनेस) हैं। 2021 में श्रेया घोषाल और शिलादित्य के बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने देवयान रखा है।