Asrani का बेटा डॉक्टर या एडिटर? क्या है आखिर उनके बच्चों का सच
दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन गोवर्धन असरानी के निधन के बाद उनकी फैमिली के बारे में हर कोई जानना चाहता है। उनकी पत्नी मंजू असरानी एक्ट्रेस और डायरेक्टर रही हैं। लेकिन असरानी के बच्चे कितने हैं और क्या करते हैं? यह सवाल सभी के जेहन में कौंध रहा है।

दावे के अनुसार असरानी के बच्चे कितने हैं?
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि असरानी का एक बेटा है, जिनका नाम नवीन असरानी है। कहा यह तक जा रहा है कि नवीन पेशे से डेंटिस्ट हैं। लेकिन इंटरनेट पर मौजूद इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
क्या वाकई असरानी का बेटा डॉक्टर है?
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, असरानी अपने पीछे पत्नी मंजू असरानी, अपनी बहन और भांजे को छोड़ गए हैं। इस रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट लिखा गया है कि असरानी और उनकी पत्नी मंजू की कोई संतान नहीं है। कुछ अन्य रिपोर्ट्स में भी यही बताया गया है।
यह भी पढ़ें : Asrani की मौत की वजह, अचानक ऐसा क्या हुआ कि इतने 'फिट' एक्टर की चली गई जान?
वो डायरेक्टर, जिसे असरानी का बेटा बताया गया
2023 में भी असरानी की संतान को लेकर खबरें आई थीं। उस वक्त दावा किया गया था कि 'ओम जय जगदीश', 'मुखबिर' और सिटी लाइट्स' जैसी फिल्मों के एडिटर अपूर्व असरानी उनके बेटे हैं। हालांकि, हालांकि, फिल्म 'आउट ऑफ़ कंट्रोल' के को-डायरेक्टर रहे अपूर्व ने खुद ख़बरों का खंडन कर दिया था।
यह भी पढ़ें : Asrani Upcoming Movies: इन 10 मूवी में काम कर रहे थे असरानी, कोई हुई पूरी, कोई रह गई अधूरी
असरानी के बेटे होने के दावे पर अपूर्व ने क्या कहा था?
'अलीगढ़' और 'शाहिद' जैसी फिल्मों की कहानी लिख चुके अपूर्व असरानी ने गोवर्धन असरानी का बेटा होने के दावे का खंडन करते हुए कहा था कि अगर असरानी उनके पिता होते तो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कम संघर्ष करना पड़ता। अपूर्व ने कहा था, "नहीं, वे मेरे पिता नहीं हैं। वे दिग्गज एक्टर हैं। मेरे पिता एयर इंडिया में फ्लाइट पर्सर थे और उनका फिल्म इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है।" (तस्वीर में अपूर्व असरानी।)
फिल्मों में एक्ट्रेस रहीं असरानी की पत्नी मंजू
असरानी की पत्नी मंजू असरानी फिल्मों में एक्ट्रेस रही हैं। शादी से पहले उनका सरनेम बंसल था। उन्होंने 1970 के दशक में असरानी के साथ 'आज की ताजा खबर' और 'नमक हराम' जैसी फिल्मों में काम किया था। (पढ़ें पूरी खबर)