- Home
- Entertainment
- Bollywood
- मैरिड एक्ट्रेस की आसान नहीं वापसी. Sitaare Zameen Par में ऐसे हुई Genelia की एंट्री
मैरिड एक्ट्रेस की आसान नहीं वापसी. Sitaare Zameen Par में ऐसे हुई Genelia की एंट्री
जेनेलिया डिसूज़ा देशमुख की 'सितारे ज़मीं पर' में वापसी का सफर आसान नहीं था। तीन ऑडिशन के बाद उन्हें फिल्म में जगह मिली। जानिए क्या थीं चुनौतियां।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
जेनेलिया डिसूज़ा देशमुख ने सिलेक्टेड मूवी में ही काम किया है। आमिर खान की सितारे जमीं पर में वो बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी। इससे पहले साल 2016 में वे फोर्स 2 में नजर आई थीं।
जेनेलिया डिसूज़ा देशमुख ने चुनिंदा मूवी में ही काम किया है। साल 2016 में फोस 2 उनकी आखिरी रिलीज मूवी थी। जेनेलिया अब आमिर खान की सितारे जमी पर में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हैं।
जेनेलिया देशमुख ने मंत्रा को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका कमबैक करना आसान नहीं था। इसके लिए उन्हें खूब तैयारी करनी पड़ी थी।
आमिर खान की फिल्म में हर किरदार को कसौटी पर कसा जाता है। मेरे सिलेक्शन से पहले 3 ऑडीशन लिए गए थे। इसके बाद मुझे सिलेक्ट किया गया।
जेनेलिया ने बताया कि बॉलीवुड मूवी में शादीशुदा एक्ट्रेस को आसानी से काम नहीं मिलता। लेकिन यदि किरदार की जरुरत है तो हर उम्र में काम मिलना चाहिए।
सितारे जमीन पर 20 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। ये मूवी ओटीटी पर उपलब्ध नहीं कराई जाएगी ।