एंटरटेनमेंट डेस्क. एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) की आंधी रूकने का नाम नहीं ले रही है, वहीं दूसरी तरफ सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar 2) भी इस आंधी में डटकर खड़ी है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 2 अभी भी कमाई के मामले में झंडे गाढ़ रही है। फिल्म की रिलीज को 31 दिन हो गए है और इसने इन दिनों में 513.85 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं, फिल्म ने 31वें दिन यानी रविवार को 1.60 करोड़ का बिजनेस किया। 11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है।

सनी देओल की फिल्म Gadar 2 का बिजनेस ग्राफ

सनी देओल की फिल्म गदर 2 का बिजनेस ग्राफ रिलीज के साथ ही शानदार रहा। फिल्म को रिलीज के साथ ही ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर उस वक्त गदर मचाया जब अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 टक्कर दे रही थी। बता दें कि फिल्म ने रिलीज वाले दिन 40 करोड़ का बिजनेस किया था। पहले वीकेंड पर फिल्म 135.6 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी थी। वहीं, फिल्म ने अपने पहले वीक 284 करोड़ रुपए तक का बिजनेस किया था। दूसरे वीक फिल्म ने 134.74 करोड़ का बिजनेस किया तो तीसरे वीक में मूवी ने 63.35 करोड़ रुपए की कमाई की। चौथे वीक में सनी देओल की मूवी ने 27.55 करोड़ की कमाई की। इसी तरह फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 513.85 करोड़ रुपए हो गया है।

22 साल से था गदर 2 का इंतजार

आपको बता दें कि फैन्स फिल्म गदर 2 की रिलीज का 22 साल से इंतजार कर रहे थे। 2001 में आई फिल्म गदर एक प्रेमकथा ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा कर दिया था। इसके बाद से ही फैन्स इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, डायरेक्टर अनिल शर्मा को फिल्म का सीक्वल लाने में 22 साल लग गए। दरअसल, वे अच्छी कहानी का इंतजार कर रहे थे, जो दर्शकों को पसंद आए। कहा जा रहा है कि फिल्म का तीसरा पार्ट भी आ सकता है।

ये भी पढ़ें...

इश्कबाजी में अजय देवगन की ऑनस्क्रीन पत्नी का जवाब नहीं, इनसे जुड़ा नाम

अक्षय कुमार की वो 7 फिल्में जिसका सबको इंतजार, जानें कब होगी रिलीज

इन 10 फिल्मों को पछाड़ सबसे तेज 200 Cr कमाने वाली मूवी बनी SRK की जवान

देश की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म Gadar 2 के निशाने पर अब SRK की पठान