सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में से शोले (Sholay) ऐसी मूवी है, जिसे आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। फिल्म का हर कैरेक्टर आज भी लोगों के जहन में बसा हुआ है। डायरेक्टर रमेश सिप्पी की ये फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म को अपनी रिलीज के एक हफ्ते तक दर्शक नसीब नहीं हुए थे। लेकिन माउथ पब्लिसिटी ने फिल्म की किस्मत पलटकर रख दी और ये इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनी। इसी फिल्म से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मूवी का वो क्लाइमैक्स दिखाया गया है, जिसे डिलीट करवा दिया गया था और दूसरा क्लाइमैक्स सीन शूट किया गया।
क्यों बदला गया था शोले का क्लाइमैक्स सीन
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र की फिल्म शोले की एंडिंग वो नहीं थी, जो देखने को मिलती है। डायरेक्टर रमेश सिप्पी शोले की एंडिंग कुछ और दिखाना चाहते थे, लेकिन सेंसर बोर्ड की आपत्ति की वजह से इसे बदल दिया गया था। सिप्पी क्लाइमैक्स में दिखाना चाहते थे कि गब्बर सिंह पुलिस के हाथों गिरफ्तार नहीं होता बल्कि ठाकुर के हाथों मारा जाता है। लेकिन सेंसर बोर्ड इसपर सहमत नहीं हुआ था। बोर्ड का कहना था कि अगर हीरो, विलेन को अपने हाथों से मारता और उसे कानून कोई सजा नहीं देता, ऐसे दिखाने से दर्शकों पर गलत प्रभाव पड़ता और कानून का मजाक बनता। इससे गलत मैसेज भी जाता, इसलिए इसे बदलना पड़ा।
ये भी पढ़ें… 1970 वो साल, जब इन 10 फिल्मों ने हिलाया था BO, 3 तो एक ही हीरो की मूवी
शोले के इस सीन पर भी थी सेंसर बोर्ड को आपत्ति
सेंसर बोर्ड को शोले के आखिरी सीन पर भी ऑब्जेक्शन था। इस सीन में ठाकुर यानी संजीव कुमार को बहुत ही हिंसक तरीके से गब्बर सिंह यानी अमजद खान को मारते दिखाया था। गब्बर को मारने के ठाकुर, वीरू यानी धर्मेंद्र के गले लगकर रोता है। ये सीन इतना संवेदनशील था कि दर्शक इसे देखकर इमोशल हो सकते हैं। आईएमडीबी की रिपोर्ट की मानें तो डायरेक्टर को ये सीन भी हटाना पड़ा था।
3 करोड़ के बजट में बनी थी शोले
डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने शोले को 3 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ का कलेक्शन किया था। मूवी में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया बच्चन, अमजद खान, संजीव कुमार, एके हंगल, सचिन, जगदीप, असरानी, मैक मोहन, विजू खोटे सहित अन्य लीड रोल में थे।
ये भी पढ़ें…
70+ इन 8 हीरोइन को बिना मेकअप देख Lock होगा दिमाग, चौथी उड़ाएगी होश
25 साल पहले आई अपनी फिल्म को शाहरुख खान ने बताया था सबसे वाहियात!