सार

film judaai completed 28 year. अनिल कपूर की फिल्म जुदाई के 28 साल पूरे। फिल्म में अनिल, श्रीदेवी और उर्मिला ने लीड रोल निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था और छप्परफाड़ कमाई की थी।

Anil Kapoor Film Judaai 28 Years. अनिल कपूर की फिल्म जुदाई (Judaai) की रिलीज को 28 साल पूरे हो गए हैं। 1997 में आई इस फिल्म को राज कंवर ने डायरेक्ट किया था और इसके प्रोड्यूसर सुरिंदर कपूर (Surinder Kapoor) और बोनी कपूर (Boney Kapoor) थे। फिल्म में अनिल के साथ लीड रोल में श्रीदेवी (Sridevi) और उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) थे। अनिल-श्रीदेवी की जोड़ी को फिल्म में काफी पसंद किया और मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। बता दें कि ये फिल्म 1994 की तेलुगु फिल्म सुभलग्नम की रीमेक थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में अनिल काम नहीं करना चाहते थे। उन्होंने आखिर फिल्म करने से क्यों मना किया था, इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था।

अनिल कपूर को पसंद नहीं आई थी फिल्म की कहानी

अनिल कपूर ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वे फिल्म जुदाई में काम नहीं करना चाहते थे। उन्हें फिल्म में अपना किरदार पसंद नहीं आया था। अनिल ने बताया था-'मैं इस फिल्म को करने से बार-बार मना करता रहा। क्योंकि मैं मूवी में अपने रोल से खुद को कनेक्ट नहीं कर पा रहा था। लेकिन मेरे ऊपर फैमिली के साथ ही इन हाउस प्रोडक्शन हाउस का बहुत ज्यादा दवाब था। दरअसल, घर की प्रोडक्शन कंपनी बुरे दौर से गुजर रही थी। इससे पहले बनाई फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थीं, और फाइनेंशियल बहुत नुकसान हुआ था। घर की इज्जत बचाने और तंगहाली से उभरने के लिए मैंने इस फिल्म में काम किया।'

ये भी पढ़ें… 3 सुपररस्टार-जबरदस्त कहानी, वो फिल्म 28 साल बाद फिर हो रही रिलीज, मचेगा BO पर गदर

6.30 करोड़ के बजट में बनी थी फिल्म जुदाई

डायरेक्टर राज कंवर ने फिल्म जुदाई को 6.30 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल पर मचाया था। गानों के साथ फिल्म की स्टोरी लाइन भी खूब पसंद की गई थी। फिल्म ने 48.77 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म जुदाई में अनिल कपूर-श्रीदेवी ने पति-पत्नी का रोल प्ले किया था। अनिल-श्रीदेवी की दो बच्चों संग एक हैप्पी फैमिली होती है। लेकिन श्रीदेवी फैमिली से ज्यादा पैसों को अहमियत देती है। पैसों के लिए ही अपने पति की दूसरी औरत (उर्मिला) से शादी करवा देती है। धीरे-धीरे श्रीदेवी परिवार से दूर हो जाती और उर्मिला करीब आ जाती है। इसके बाद सारा गम पलट जाता है। फिल्म में फरीदा जलाल, जॉनी लीवर, कादर खान, परेश रावल और उपासना सिंह भी थे।

ये भी पढ़ें…

इन 4 फिल्मों में नजर आएंगे Shahid Kapoor, 2025 में नहीं होगी कोई रिलीज

Divya Bharti की वो 9 अधूरी फिल्में, जिसे दूसरी हीरोइनों ने किया पूरा