सार
Abir Gulaal Not Release In Pakistan: पहलगाम टेरर अटैक के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल को इंडिया में बैन किया गया। अब खबर है कि इस फिल्म को पाकिस्तान में भी बैन कर दिया है।
Fawad Khan Abir Gulaal Not Release In Pakistan: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल का भविष्य संकट में नजर आ रहा है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद इस फिल्म को इंडिया के सिनेमाघरों में रिलीज पर बैन कर दिया था। अब इसी फिल्म को लेकर एक और झटका देने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब फिल्म का भविष्य पाकिस्तान में भी खतरे में नजर आ रहा है। दरअसल, डिस्ट्रब्यूटर सतीश आनंद ने इस बात की पुष्टि की है कि फिल्म में इंडियन एक्ट्रेस वाणी कपूर की कास्टिंग के कारण इसकी रिलीज रोक दी गई है। सीमा पार तनाव ने फिल्म इंडस्ट्री में बड़े वित्तीय नुकसान की चिंता बढ़ा दी है।
पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी अबीर गुलाल
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज पर अनिश्चितता के बादल छा गए हैं। बताया जा रहा है कि ये फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो पाएगी। वरिष्ठ पाकिस्तानी वितरक सतीश आनंद ने टीवी9 से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की और बढ़ते सांस्कृतिक और राजनीतिक विभाजन के बारे में चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अबीर गुलाल पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी क्योंकि इसमें एक भारतीय हीरोइन वाणी कपूर है। यह निर्णय कथित तौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों से प्रभावित है।
अबीर गुलाल की वजह से होगा भारी नुकसान
पाकिस्तानी वितरक सतीश आनंद ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए फिल्म से होने वाले नुकसान को लेकर कहा- बहुत बड़ा नुकसान होगा क्योंकि रिलीज का समय वाकई खराब है। ऐसा माना जा रहा है कि रिलीज होने के दौरान सिनेमाघरों में फिल्म को न दिखने से पाकिस्तान में वितरकों और प्रदर्शकों को काफी नुकसान हो सकता है।
भारत में पॉपुलर है फवाद खान
इतनी सारी चुनौतियों के बावजूद इंडिया में फवाद खान की पॉपुलैरिटी कम नहीं है। ट्रेड एनालिस्ट गिरीश वानखेड़े ने कहा- फवाद ने भारत में काफी लोकप्रियता हासिल की है, जिसका कारण पाकिस्तानी टेलीविजन सीरीज में उनका अभिनय है, जो भारतीय दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी मजबूत उपस्थिति ने भी उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ाई है। बता दें कि खूबसूरत, कपूर एंड संस और ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करने के बाद फवाद खान को एक समय बॉलीवुड का पांचवा खान कहा जाने लगा था। वहीं, बात फवाद की फिल्म अबीर गुलाल की एक्ट्रेस वाणी कपूर की करें तो उनकी फिल्म रेड 2 एक मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में अजय देवगन-रितेश देशमुख लीड रोल में हैं। इसके डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता हैं।