फातिमा सना शेख ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक आदमी ने उन्हें गलत तरीके से छुआ और फिर उनके विरोध करने पर हमला कर दिया। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान हुई एक और घटना का भी जिक्र किया।

पॉपुलर एक्ट्रेस फातिमा सना शेख इन दिनों अपनी फिल्म मेट्रो इन दिनों की सफलता को एंजॉय कर रही हैं। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने शॉकिंग खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक आदमी ने उन्हें पब्लिकली गलत तरीके से छुआ और फिर उनके रिएक्ट करने पर उन पर हमला कर दिया। उनके इस खुलासे को सुनकर सभी हैरान हो गए।

फातिमा सना शेख ने किया शॉकिंग खुलासा

फातिमा सना शेख ने दर्दनाक घटना को याद करते हुए कहा, 'एक बार एक आदमी ने मुझे गलत तरीके से छुआ था। ऐसे में मैंने उसे मार दिया था, लेकिन उसने पलट कर मुझे इतनी जोर से मारा कि मैं पूरी तरह से गिर गई। मैंने उसे सिर्फ इसलिए मारा क्योंकि उसने मुझे छुआ था, लेकिन इससे वो नाराज हो गया और उसने मुझे इतना मारा कि मैं गिर पड़ी। उस घटना के बाद, मैं थोड़ी ज्यादा सतर्क हो गई। मुझे एहसास हुआ कि हमें भी यह देखना होगा कि ऐसी परिस्थितियों में कैसे रिएक्ट करना चाहिए, लेकिन विडंबना देखिए, हमारे साथ कुछ गलत हो रहा है और हमें बस यह सोचना है कि उस पर कैसे रिएक्ट करें।'

फातिमा सना शेख ने आगे कहा, 'कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान, मैं मुंबई में मास्क पहनकर साइकिल चला रही थी और एक टेम्पो ड्राइवर लगातार हॉर्न बजा रहा था और अजीब-अजीब आवाजें निकाल रहा था। जब तक मैं अपनी लेन में मुड़ी नहीं, तब तक वो मेरा पीछा कर रहा था।' उन्होंने आगे कहा कि ऐसी घटनाएं आम हैं, चाहे कोई सेलिब्रिटी हो या आम आदमी। इसके लिए बस लड़की होना जरूरी है।

फातिमा सना शेख का वर्कफ्रंट

फातिमा सना शेख के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो आखिरी बार अनुराग बसु द्वारा निर्देशित फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' में नजर आईं। यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई की । वहीं 11 जुलाई को फातिमा की फिल्म 'आप जैसा कोई ' रिलीज हुई है। इसमें उनके साथ आर माधवन दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि यह फिल्म कितना कमाल दिखा पाती है। इसके अलावा वो अनटोल्ड फिल्मों में भी दिखाई देंगी।