सार
एक्ट्रेस फातिमा सना शेख की मानें तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर अपनी फिल्मों में हीरोज को तो रिपीट करते हैं, लेकिन हीरोइनों के मामले में ऐसा कम ही देखने को मिलता है। एक हालिया बातचीत के दौरान खुद फातिमा ने इसकी वजह बताई है। फातिमा ने हाल ही में डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ अपनी अगली फिल्म 'मेट्रो : इन दिनों' की शूटिंग पूरी की है। इससे पहले वे अनुराग बसु के साथ 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'लूडो' में काम कर चुकी हैं और वे खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि उन्हें अपने पसंदीदा डायरेक्टर के साथ फिर से काम करने का मौक़ा मिला है।
हीरोइनों का रिपिटेशन क्यों नहीं करते डायरेक्टर
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, हाल ही में फातिमा से पूछा गया कि हिंदी फिल्मों में डायरेक्टर हीरोइनों को रिपीट क्यों करते हैं? जवाब में उन्होंने कहा, "ऐसा इसलिए है, क्योंकि वे (एक्टर्स) पैसा लेकर आते हैं। अगर शाहरुख़ खान को ज्यादा पैसे मिलते हैं तो इसका मतलब है कि वे आपके लिए दर्शक लाते हैं। कुछ एक्टर्स एक निश्चित संख्या में दर्शक लाते हैं। इसलिए आप डायरेक्टर के तौर पर कास्टिंग कर रहे हैं तो आपको पैसों के बारे में भी सोचना होगा। और अभी भी कई बैंकेबल मेल एक्टर्स हैं, इसलिए वे उनके साथ बार-बार जुड़ते हैं। लेकिन बैंकेबल फीमेल एक्टर्स कितनी हैं? कंगना रनौत हैं, आलिया भट्ट हैं, दीपिका पादुकोण हैं, लेकिन कुछ ही हैं। इसलिए हमें रिपीट नहीं किया जाता। अगर हम नम्बर्स लाते हैं तो हमें भी रिपीट किया जाएगा।"
यह भी पढ़ें : मूवीज में हीरोइन हैं नेताओं की 7 बेटियां, भर-भर कर देती हैं बोल्ड सीन !
आर. माधवन पर है फातिमा सना शेख का क्रश
फातिमा सना शेख ने हाल ही में आर. माधवन के साथ अपनी अगली फिल्म 'आप जैसा कोई' का अनाउंसमेंट किया है। एक्ट्रेस की मानें तो वे पूरी जिंदगी उन पर फ़िदा रही हैं। उन्होंने हालिया बातचीत में कहा, "मैं जिंदगीभर आर. माधवन पर फ़िदा रही हूं। इसलिए मैंने उनसे कहा कि आप पर मेरा बेहद क्रश है। वे जानते हैं कि उनकी कला के लिए मैं उन्हें कितना पसंद करती हूं और कितना सम्मान करती हूं। वे भी मेरा सम्मान करते हैं। वे बुद्धिमान भी हैं। वे नए-नए गैजेट्स लाते हैं और उन्हें लेकर बेहद एक्साइटेड हो जाते हैं। वे वाकई बच्चे जैसे हैं।"
फातिमा सना शेख की 3 अपकमिंग फ़िल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो फातिमा सना शेख पिछली बार विक्की कौशल स्टारर 'सैम बहादुर' में इंदिरा गांधी के रोल में नज़र आई थीं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'मेट्रो : इन दिनों', 'ऊल जलूल इश्क' और 'आप जैसा कोई' शामिल हैं। तीनों फ़िल्में इसी साल रिलीज हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें : वो सीक्वल, जिसने 3 दिन में पहले पार्ट को पछाड़ा, पाकिस्तान में हुई बैन!