एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ कास्टिंग निर्देशक धोखेबाज होते हैं और लोगों की कमाई का हिस्सा तक मांगते हैं। फातिमा ने बताया कि कैसे कास्टिंग निर्देशक स्ट्रगलिंग एक्टर्स से उनके ऑडिशन फॉर्म में संदर्भ के रूप में उनका नाम देने के लिए कहते थे, भले ही उन्होंने उन्हें ऑडिशन दिलाने में मदद न की हो।
कब रिलीज होगी आमिर खान की अगली फिल्म, सुपरस्टार ने खुद कर दिया खुलासा
फातिमा सना शेख का खुलासा
फातिमा ने कहा, 'जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर्स ऐसा नहीं करेंगे, केवल धोखेबाज ही ऐसा करेंगे। बेशक, मुकेश छाबड़ा और अनमोल आहूजा ऐसा नहीं करते, लेकिन कुछ संदिग्ध लोग हैं, जो यंग एक्टर्स का फायदा उठाते हैं, जो शहर में नए हैं और ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं।'
बॉबी देओल के बर्थडे पर उनकी नई फिल्म का पोस्टर OUT, लोगों ने किया ऐसे रिएक्ट
फातिमा सना शेख ने सुनाया कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस
फातिमा ने बातचीत के दौरान, एक कास्टिंग काउच घटना को याद करते हुए कहा, 'उसने मुझसे पूछा, 'तुम सब कुछ करने के लिए तैयार हो, है न?' मैंने उससे कहा कि मैं कड़ी मेहनत करूंगी और रोल के लिए जो जरूरी है, वो करूंगी, लेकिन वो यही कहता रहा। मैंने मूर्खता की क्योंकि मैं देखना चाहती थी कि वो कितना नीचे गिर सकता है।'
वहीं पहले भी एक बार फातिमा ने हैदराबाद में छोटे प्रोड्यूसर्स से मुलाकात को याद करते हुए कहा था, 'हम एक कमरे में थे, और निर्माता इस बारे में बहुत खुलकर बात करते थे, संकेत देते थे कि आपको लोगों से मिलना होगा। वो इसे सीधे नहीं कहते थे, लेकिन यह स्पष्ट था कि उनका क्या मतलब था। हालांकि, वहां पर हर कोई ऐसा नहीं होता है।' आपको बता दें फातिमा सना शेख आखिरी बार 'सैम बहादुर' में नजर आई थीं। वहीं वो जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' में दिखाई देंगी।
और पढ़ें..
राज ठाकरे ने देखी Vicky Kaushal की Chhaava ! अब डायरेक्टर ने किया ये फैसला