सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. फराह खान और उनके पति शिरीष कुंदर की शादी को 20 साल हो चुके हैं। हालांकि, शिरीष अक्सर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। दोनों की पहली मुलाकात फराह की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'मैं हूं ना' के समय हुई थी। फराह ने हाल ही में खुलासा किया कि उनका रिश्ता 'पहली नजर के प्यार' से शुरू नहीं हुआ था।
अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में फराह ने कहा कि शुरुआत में मैं उनसे नफरत करती थी। इसके बाद फराह ने खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें लगता था उनका पति गे हैं।
सैफ अली खान पर हमले के दो सस्पेक्ट हिरासत में! मुंबई नहीं यहां से पकड़े गए
फराह का खुलासा
फराह ने कहा, 'जब मैं शिरीष से मिली थी, तब मुझे शुरुआती 6 महीने तक लगा था कि मेरा पति गे है। पहले वो गुस्सा हो जाया करता था। जब वो गुस्सा होता था तो मुझे चिढ़ होती थी क्योंकि वो आदमी सिर्फ चुप रहता था। चुप रहना और कोई बात ना करना। उसके इस बर्ताव से मुझे टॉर्चर फील होता था। कभी सॉरी नहीं बोला। शिरीष ने 20 सालों में कभी मुझसे माफी नहीं मांगी।'
Sadhguru ने देखी कंगना की Emergency, 50 साल पहले की याद आई वो बात
शिरीष ने क्यों नहीं मांगी फराह से कभी माफी
फिर जब फराह से पूछा गया कि झगड़े के बाद सबसे पहले कौन माफी मांगता है, तो इसके जवाब में फराह ने कहा, 'कोई भी माफी नहीं मांगता। शिरीष ने 20 सालों में मुझसे कभी माफी नहीं मांगी, क्योंकि वो कभी गलत नहीं होता। अगर मैं बात करते समय अपने फोन पर नजर डालूंगी, तो वो बस चला जाएगा।' आपको बता दें फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब ब्लॉग्स से सबको एंटरटेन कर रही हैं। आपको बता दें फराह और शिरीष ने साल 2004 में शादी की थी। दोनों के बीच 8 साल का फर्क है। कपल ने साल 2008 में आईवीएफ के जरिए अपने तीनों बच्चों का स्वागत किया था।
और पढ़ें..
सैफ का हमलावर 3 दिनों से 30 टीमों को देता रहा चुनौती, छत्तीसगढ़ में आया हाथ?