सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू की साली और अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोड़कर को शाहरुख़ खान स्टारर 'दिल से' के गाने 'छैया छैया' के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन बाद में उन्हें मना कर दिया गया। अब इस गाने को कोरियोग्राफ करने वाली कोरियोग्राफर फराह खान ने एक बातचीत के दौरान बताया है कि आखिर क्यों शिल्पा शिरोड़कर को रिजेक्ट कर दिया गया था।
फराह खान ने खुद किया था शिल्पा शिरोड़कर को अप्रोच
फराह खान ने करणवीर मेहरा से उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बताया कि जब वे शिल्पा से मिलीं तो उन्हें लगा कि वे इस गाने में फिट नहीं बैठेंगी। फराह ने कहा, "मैं शिल्पा के पास 'छैया छैया' के बारे में बात करने गई। लेकिन उसे कुछ हुआ था, जिसकी वजह से उस वक्त उसका वजन लगभग 100 किग्रा. था। इसलिए मैंने सोचा कि वह ट्रेन पर कैसे चढ़ेगी? और अगर वह चढ़ भी गई तो शाहरुख़ कहां खड़ा होगा?"
यह भी पढ़ें : उसकी पैंटी देखनी है...जब डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा को लेकर की शॉकिंग डिमांड!
रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी ने रिजेक्ट किया था गाना
बताया जाता है कि 'छैया छैया' बाद में रवीना टंडन को ऑफर किया गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। फिर शिल्पा शेट्टी को अप्रोच किया गया, लेकिन वे भी तैयार नहीं हुईं। फाइनली मलाइका अरोड़ा को इसके लिए कास्ट किया गया और यह गाना बॉलीवुड के इतिहास के सबसे मशहूर गानों में शामिल हो गया।
शिल्पा शिरोड़कर भी मान चुकीं रिजेक्शन की बात
शिल्पा शिरोड़कर खुद भी यह बात मान चुकी हैं कि मोटापे की वजह से उन्हें रिजेक्ट किया गया था। सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मुझे यह (छैया छैया) इसलिए नहीं मिला, क्योंकि मैं मोटी थी। उन्होंने बस यही कहा कि मैं मोटी हूं।" शिल्पा ने आगे कहा था, "मुझे यह बात हमेशा बुरी लगती रहेगी कि मुझे 'छैया छैया' नहीं मिला। लेकिन भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब भी दे रहा है।"
यह भी पढ़ें : 60 की उम्र में तीसरी शादी करेंगे आमिर खान? लड़की को परिवार से मिलवाया