सार

Emraan Hashmi Son Cancer Battle: हाल ही में इमरान हाशमी यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट द रणवीर शो में शामिल हुए। जहां उन्होंने अपने बेटे की कैंसर से जंग को लेकर बात की।

 

Emraan Hashmi Son Ayaan Cancer Battle: बॉलीवुड में सीरियल किसर के नाम से फेमस इमरान हाशमी अपनी फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। डायरेकटर तेजस विजय देओस्कर की ये फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसी बीच इमरान यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट, जिसे बीयर बाइसेप्स पॉडकास्ट द रणवीर शो के नाम से जाना जाता है, में शामिल हुए। आपको बता दें कि अल्लाहबादिया, वो हैं जो यूट्यूब पर इंडियाज गॉट लेटेंट शो में एक विवादास्पद टिप्पणी के कारण कानूनी मुसीबत में फंस गए थे। अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर इमरान ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले राज खोले, साथ ही करियर और बॉलीवुड फिल्मों के बारे में भी बात की।

इमरान हाशमी ने बेटे के कैंसर को लेकर किया खुलासा

इमरान हाशमी ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर अपनी जिंदगी के सबसे बड़े हादसे के बारे में बात की। इमरान ने उस वक्त को याद किया जब उनके बेटे को कैंसर हुआ। इस खबर ने उनकी हसंती-खेलती दुनिया उजाड़ दी थी। उन्होंने बताया- "मुझे लगता है कि मेरी लाइफ का सबसे बुरा दौर वह था जब 2014 में मेरा बेटा बीमार हुआ था। इससे मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ की उथल-पुथल से तुलना नहीं कर सकता। मैं शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा कि वह दौर कैसा था। यह सिर्फ एक पल नहीं था, यह करीब पांच साल तक चला। वो मेरी जिंदगी की सबसे टफ परीक्षा थी। मैंने उस वक्त बहुत कुछ सीखा है। मुश्किल दौर में भी उम्मीद बनाए रखी।"

वो पल झटका देने वाला था- इमरान हाशमी

इमरान हाशमी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा-"2014 में क्या हुआ, सब जानते हैं कि मेरा बेटा बीमार हो गया। जनवरी 2014 में हमें बहुत बड़ा झटका लगा था। फैमिली में से इसके लिए कभी तैयार नहीं था। ऐसा लगा जैसे मेरी जिंदगी में अंधेरा छा गया। 13 जनवरी को, हम ताज लैंड्स में ब्रंच के लिए गए और खाने की टेबल पर बेटे का पहला कैंसर लक्षण दिखाई दिया। पत्नी उसे कमरे ले गई क्योंकि उसके पेशाब में खून आ रहा था। तीन घंटे के अंदर हम एक डॉक्टर के क्लिनिक में थे और डॉक्टर ने हमें बताया कि हमारे बेटे को कैंसर है। हमें अगले दिन उसका ऑपरेशन करवाना पड़ा और फिर कीमोथेरेपी का दौर शुरू हुआ।" इमरान ने आगे बताया कि उस वक्त बेटा 3 साल 10 महीने का था। वैसे, इस तरह का कैंसर 4 साल से कम उम्र के बच्चों को होता है। उन्होंने आगे बताया- "इससे पहले मेरा करियर अच्छा चल रहा था। मैंने 2006 में शादी की। 2010 में हमारा बच्चा हुआ। उस वक्त मेरी लाइफ सबसे अच्छे मुकाम पर थी और फिर अचानक सब कुछ बदल गया।"

15 साल का हो गया है इमरान हाशमी का बेटा

पॉडकास्ट के दौरान इमरान हाशमी से पूछा गया कि क्या उनके बेटे को याद है कि इतनी छोटी उम्र में उसके साथ क्या हुआ, तो उन्होंने कहा- "अब वो पंद्रह साल का है और मुझे लगता है कि उसे सब पता है लेकिन उसे ज्यादा कुछ याद नहीं है क्योंकि उस समय वह सिर्फ 3 साल का था। मैंने उस समय के बारे में एक किताब लिखी है और इसका जिक्र भी है उसमें, लेकिन यह बहुत दर्दनाक है। मुझे नहीं लगता कि वह इसे पढ़ेगा। मैंने बुक इसलिए लिखी ताकि मैं अपने अनुभव अन्य माता-पिता के साथ शेयर कर सकूं और कैंसर से बचने के लिए लोगों की मदद कर सकूं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इसे पढ़ सकता हूं या उस समय में वापस जा सकता हूं।"