- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 'कहीं दोनों ले#&यन तो नहीं?' दिशा पाटनी-मौनी रॉय की ये 14 PHOTO देख लोग कर रहे सवाल?
'कहीं दोनों ले#&यन तो नहीं?' दिशा पाटनी-मौनी रॉय की ये 14 PHOTO देख लोग कर रहे सवाल?
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी 33 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 13 जून 1992 को उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ था। दिशा के जन्मदिन पर उनकी खास दोस्त मौनी रॉय संग उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो दोनों की दोस्ती को बखूबी दिखा रही हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

मौनी रॉय ने अपनी खास दोस्त दिशा पाटनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर की हैं।
मौनी ने तस्वीरों के साथ बेहद खूबसूरत और इमोशनल मैसेज भी लिखा है। इस मैसेज में उन्होंने दिशा को अपनी छोटी बहन कहकर बुलाया है।
39 साल की मौनी रॉय ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "मेरी मिस्टीफाइंग, इलेक्ट्रीफाइंग और सबसे खूबसूरत छोटी बहन। मेरी सबसे अच्छी दोस्त और प्रिंसपेसा। तुम्हे बनाने वाली हर विशेषता और तत्वों से मैं प्यार करती हूं।"
मौनी ने आगे लिखा, "हर मौसम में मेरी जिंदगी में रोशनी और खुशहाली लाने के लिए शुक्रिया। किसी भी महाद्वीप में होने के बावजूद हर दिन मेरा हालचाल जानने वाली तुम जैसी बेहद सहज और सबसे अच्छी दोस्त हर लड़की की ख्वाहिश हो सकती है।"
बकौल मौनी, "जिंदगी तुम्हारे साथ वाकई बेहद मजेदार है...हेहेहे। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे आपको वह सबकुछ दें, जो तुम्हारा ज्यादा सोचने वाला दिमाग और गहराई से प्यार करने वाला दिल चाहता है।"
मौनी ने अंत में रेड हार्ट और ईविल ऑय की इमोजी शेयर करते हुए लिखा है, "यह उस बहन के लिए, जो आंशिक रूप से देवी है और तीन चौथाई निंजा वॉरियर है। तुम जितना जानती हो उससे भी ज्यादा प्यार।" इसके साथ उन्होंने दिशा पाटनी को टैग किया।
मौनी रॉय ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उन्हें और दिशा पाटनी को अलग-अलग जगह सेलिब्रेशन के मूड में देखा जा सकता है। कहीं वे समुद्र के किनारे अठखेलियां कर रही हैं तो कहीं किसी रेस्त्रां में एक-दूसरे के साथ लजीज खाना एन्जॉय कर रही हैं।
मौनी और दिशा का यह अंदाज़ उनके फॉलोअर्स को कुछ अजीब लग रहा है। वे कमेंट बॉक्स में तरह-तरह की बातें लिखकर उनके रिश्ते पर सवाल उठा रहे हैं।
मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "आप भी वही समझ रहे हैं, जो मैं समझ रहा हूं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ये दोनों ले#&यन तो नहीं हैं?" एक यूजर ने लिखा है. "द एंजल्स।"
एक यूजर का कमेंट है, "ये दोनों किस-किसको ले#&यन लगती हैं?" एक यूजर का कमेंट है, "ले#&यन पार्ट।" एक यूजर ने लिखा, "ले#&यन 10000%।"
कुछ इंटरनेट यूजर्स मौनी और दिशा को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान क्लैश की याद दिला रहे हैं और उन्हें इस तरह की तस्वीरें शेयर करने के लिए लानत भेज रहे हैं। जैसे कि एक यूजर ने लिखा है, "देश ने कल एक भयानक विमान हादसा देखा। ये महिलाएं कितनी असंवेदनशील हैं , जो इस तरह की ओछी तस्वीरें शेयर कर रही हैं।" एक यूजर ने लिखा, "इन लोगों को शर्म भी नहीं आती।"
दिशा पाटनी और मौनी रॉय बॉलीवुड में सबसे अच्छी दोस्त के तौर पर देखी जाती हैं। दोनों की दोस्ती 2023 में उस वक्त हुई थी, जब वे अक्षय कुमार के 'द एंटरटेनर्स टूर' का हिस्सा बनी थीं। इस वर्ल्ड टूर में दिशा और मौनी के अलावा सोनम बाजवा, नोरा फतेही और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार भी शामिल थे।
तब से लेकर अब तक दोनों ही एक्ट्रेस अक्सर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताती नज़र आती हैं। कहीं, वे मुंबई से बाहर वैकेशन पर जिंदगी को एन्जॉय करती हैं तो कभी उन्हें शहर में ही डिनर और लंच पर साथ देखा जाता है।
वर्क फ्रंट की बात करें 2015 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव दिशा पाटनी पिछली बार 2024 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'कंगुआ' में नज़र आई थीं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'वेलकम टू दि जंगल' और 'होलीगार्ड्स' शामिल हैं। मौनी रॉय 2006 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। 'देवों के देव...महादेव' जैसे सीरियल्स में काम कर वे फिल्मों में आईं। उन्हें पिछली बार फिल्म 'द भूतनी' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में 'सलाकार' और 'है जवानी तो इश्क होना है' शामिल हैं।