सार
KGF चैप्टर 2 फिल्म को एक मशहूर निर्देशक 15 मिनट से ज़्यादा नहीं देख पाए, ऐसा राम गोपाल वर्मा ने कहा है। उन्होंने बताया कि उस निर्देशक को फिल्म का पहला भाग देखने के लिए कम से कम दो ब्रेक लेने पड़े।
मुंबई: निर्देशक राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्मों से ज़्यादा अपने विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने कन्नड़ की सुपरहिट फिल्म के बारे में कुछ नकारात्मक बातें कही हैं। पहले भी कई विवादित बयान दे चुके राम गोपाल वर्मा ने कहा है कि एक जाने-माने निर्देशक रॉकिंग स्टार यश की फिल्म KGF चैप्टर 2 को 15 मिनट देखकर ही उठ गए। पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने ये बातें कही हैं।
उस मशहूर निर्देशक और अपने बीच हुई फ़ोन पर बातचीत का ज़िक्र करते हुए राम गोपाल वर्मा ने बताया कि वो निर्देशक KGF चैप्टर 2 को 15 मिनट से ज़्यादा नहीं देख पाए। 15 मिनट बाद एक छोटा ब्रेक लेकर उन्होंने फिल्म देखना जारी रखा। इस तरह उन्होंने परोक्ष रूप से पूरी दुनिया में सराही गई KGF फिल्म को अच्छा नहीं बताया।
राम गोपाल वर्मा ने बताया कि उस निर्देशक ने कहा कि फिल्म का पहला भाग देखने के लिए उन्हें कम से कम दो ब्रेक लेने पड़े। दो-तीन ब्रेक लेने के बाद भी वो निर्देशक KGF चैप्टर 2 पूरी नहीं देख पाए।
वर्मा ने बताया, "वो बहुत ही मशहूर निर्देशक हैं। मैं उनसे फ़ोन पर बात कर रहा था। तब उन्होंने कहा, 'रामू, मैंने KGF देखने की बहुत कोशिश की, लेकिन 15 मिनट बाद बोर होकर ब्रेक ले लिया। फिर 15 मिनट देखकर नहाने चला गया। नहाने के बाद KGF नहीं देखी।'" लेकिन राम गोपाल वर्मा ने इंटरव्यू में उस निर्देशक का नाम नहीं बताया।
अपने निर्देशक दोस्त से बात करते हुए मैं भी उनकी बातों से सहमत हुआ। लेकिन KGF चैप्टर 2 इतनी सफल क्यों रही, ये निर्देशकों को अभी भी समझ नहीं आया है। हम फिल्म के विषय पर बात कर सकते हैं, लेकिन उसकी सफलता पर बात नहीं कर सकते, ऐसा आरजीवी ने कहा।
2022 में रिलीज़ हुई KGF चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी। होम्बाले फिल्म्स ने फिल्म का निर्माण किया था और प्रशांत नील इसके निर्देशक थे। फिल्म में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज, अर्चना जॉइस, अच्युत कुमार, टीएस नागभरण, मालविका अविनाश, वशिष्ठ सिम्हा समेत कई कलाकारों ने अभिनय किया है।