सार

ग़दर 3 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कन्फर्म किया। क्या नाना पाटेकर होंगे नए विलेन? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचाने को तैयार हैं। 'ग़दर' फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ गई है, जो खुद फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक बातचीत के दौरान दी है। फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'ग़दर : एक प्रेम कथा' 2001 में रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके बाद 2023 में इसकी दूसरी फिल्म 'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू' नाम से आई और यह पहले पार्ट से भी बड़ी ब्लॉकबस्टर रही। इसके बाद सनी देओल के फैन्स फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतज़ार कर रहे हैं और डायरेक्टर अनिल शर्मा का ताजा खुलासा उनके इस एक्साइटमेंट को और बढ़ाने वाला है।

अनिल शर्मा ने ‘ग़दर 3’ को लेकर दी बड़ी अपडेट

डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इंडिया टुडे डिजिटल से बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि वे 'ग़दर 3' पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "जी हां, हम 'ग़दर 3' करेंगे। हम अभी इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। मैं 'वनवास' में व्यस्त था। अब यह रिलीज हो चुकी है तो हम पूरी तरह 'ग़दर 3' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। सही वक्त आने पर हम इसके बारे में ज्यादा जानकारी देंगे।"

यह भी पढ़ें : क्या ये एक्टर बनेगा सनी देओल की फिल्म Gadar 3 का खूंखार विलेन?

क्या नाना पाटेकर होंगे 'ग़दर 3' के विलेन?

मीडिया में ऐसी ख़बरें आ चुकी हैं कि नाना पाटेकर 'ग़दर 3 ' में विलेन के रोल में नज़र आएंगे। जब अनिल शर्मा से इस बारे में रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने एक बातचीत में कहा था, "मैंने उनसे एक-दो बार बात की है। मैंने उन्हें यह भी कहा कि अगर संभव हो तो। नाना सर अगर 'ग़दर 3' का हिस्सा बनते हैं या 'ग़दर 3' में उनके लिए कोई किरदार बनाया जाता है तो मेरे लिए यह बेहद अच्छी बात होगी।" हालांकि, उन्होंने फिल्म में नाना पाटेकर की भूमिका के बारे में किसी तरह की पुष्टि नहीं की।

यह भी पढ़ें : Sunny Deol ने की 835 करोड़ की फिल्म की पुष्टि, इन 2 हॉलीवुड मूवीज से की तुलना

फ्लॉप रही थी अनिल शर्मा की पिछली फिल्म

अनिल शर्मा की पिछली फिल्म 'वनवास' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, जिसमें नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की मुख्य भूमिका थी। फिल्म महज 4.56 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी। जबकि इससे पहले उनकी 'ग़दर 2' ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म ने भारत में 525.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।