Sunny Deol की दीवानी अक्षय कुमार की सास ! इस वजह से आए करीब
डिंपल कपाड़िया और सनी देओल के रिश्ते की चर्चा हमेशा से सुर्खियों में रही है। लंदन में साथ देखे जाने के बावजूद, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
डिंपल कपाड़िया आज यानि 8 जून को अपना 68 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म बॉबी की रिलीज के पहले ही महज 16 साल की उम्र में खुद से 15 साल बड़े राजेश खन्ना से शादी कर ली थी।
डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना के बीच ऐजगैप का इश्यू तो था ही। इसके साथ सुपरस्टार की नजदीकियां टीना मुनीम के साथ बढ़ रही थीं। डिंपल को इसकी भनक लगते ही वो अपने पिता के घर चलीं गईं। फिर वापस ही नहीं लौंटी।
राजेश खन्ना से अलगाव होने के बाद डिंपल कपाड़िया अकेली पड़ गईं थी। गुनाह फिल्म की शूटिंग के दौरान सनी देओल के बीच अच्छी केमेस्ट्री हो गई।
वहीं सनी देओल और डिंपल कपाड़िया ने कम से कम पांच फिल्में ‘आग का गोला’, ‘गुनाह’, ‘अर्जुन’, ‘मंजिल-मंजिल’ और ‘नरसिम्हा’ साथ में की हैं। इस दौरान दोनों गहरे दोस्त बन गए।
डिंपल और सनी देओल के बीच अफेयर के चर्चे अक्सर सुर्खियां बनते रहे।
डिंपल और सनी को लंदन में एक साथ हाथ में हाथ डाले देखा गया। हालांकि उन्होंने कभी अपने रिश्ते को कुबूल नहीं किया ।
सनी देओल औऱ डिंपल कपाड़िया यदा कदा ही पब्लिक प्लेस में साथ देखे हए हैं। दोनों एक दसरे की डिग्निटी को मेंटेन करने वाले हैं।