- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Sardaar Ji 3: भारत में बैन, दिलजीत की मूवी पाक में कर रही रिकॉर्डतोड़ कमाई
Sardaar Ji 3: भारत में बैन, दिलजीत की मूवी पाक में कर रही रिकॉर्डतोड़ कमाई
दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' भारत में रिलीज नहीं किया गया है। वहीं पाकिस्तान में ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। इसने सलमान खान की सुल्तान की कमाई के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की अवेटेड हॉरर-कॉमेडी सरदार जी 3 को भारत में रिलीज की परमिशन नहीं मिली है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कलेक्शन शून्य है। लेकिन शानदार ओपनिंग वीकेंड के बाद यह इंटरनेशनल लेवल पर धूम मचा रही है।
सरदार 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस का लीड रोल है। पहलगाम हमले के बाद भारत में पाक कलाकारों की फिल्मों पर बैन लगा हुआ है। ऐसे में इस विवाद की वजह से ये मूवी भारत में रिलीज नहीं हो पाई है। हालांकि ये फिल्म 27 जून को वर्ल्ड वाइड रिलीज हुई है। इसने ठीकठाक प्रदर्शन किया है।
अमर हुंदल द्वारा निर्देशित सरदार जी 3 के निर्माताओं की ओर से आधिकारिक अपडेट के मुतािबक अपने पहले थ्री डे वीकेंड में इस मूवी ने लगभग ₹18.1 करोड़ ($2.1+ मिलियन) की कमाई की है।
यह किसी पंजाबी फिल्म ( सरदार 3 ) के लिए का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड है, इससे आगे केवल जट्ट एंड जूलियट 3 है, इसमें दिलजीत भी लीड रोल में थे।
सरदार 3 ने शुक्रवार को लगभग ₹4.30 करोड़ की कमाई की, उसके बाद शनिवार को ₹6.75 करोड़ और रविवार को ₹7 करोड़ की कमाई की। उत्तरी अमेरिका फिल्म का सबसे बड़ा बाजार बनकर उभरा, इसने वीकएंड की कुल कमाई में लगभग ₹6.50 करोड़ (लगभग $760,000) का योगदान दिया।
सरदार जी 3 ने पाकिस्तान में भी एक नया बेंचमार्क स्थापित किया, जिसने देश में किसी भारतीय फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की। फिल्म ने वीकएंड में लगभग ₹3.85 करोड़ (PKR 12.75 करोड़ / $450,000) कमाए है। इससे पहले सलमान खान की सुल्तान ने 2016 में लगभग PKR 11 करोड़ की कमाई की थी।
भारत में फिल्म के रिलीज़ न होने का विवाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग से उपजा है। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद हाल ही में पैदा हुए तनाव के मद्देनजर भारत में पाकिस्तानी एक्टर की फिल्मों पर बैन लगाया गया है।