सार

हैदराबाद में फिल्म निर्माता दिल राजू, रविशंकर और नवीन येरनेनी के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे। गेम चेंजर और पुष्पा 2 की सफलता के बाद वित्तीय जांच की आशंका।

एंटरटेनमेंट डेस्क, dil raju yalamanchili ravishankar naveen yerneni it raid । आयकर विभाग ( Income tax ) ने मंगलवार, 21 जनवरी को हैदराबाद में दिल राजू, यालामंचिली रविशंकर और नवीन येरनेनी ( Dil Raju, Yalamanchili Ravi Shankar, Naveen Yerneni ) के घरों और ऑफिस पर छापेमारी की है । टीम ने यहां के चप्पे-चप्पे की छानबीन करके कैश, डॉक्युमेंट सहित कई इलेक्ट्रानिक गैजेट खंगाले हैं।

गेम चेंजर और पुष्पा 2 के प्रोड्यूसर के घर-ऑफिस पर छापा

दिल राजू ने अपने बैनर श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स ( Sri Venkateswara Creations) के तहत राम चरण-स्टारर गेम चेंजर ( Ram Charan-starrer Game Changer ) को प्रोड्यूस किया है, वहीं रविशंकर और नवीन यरनेनी ने अपने बैनर माइथ्री मूवी मेकर्स ( Mythri Movie Makers ) के तहत अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ( Allu Arjun's Pushpa 2 ) को बैंकरोल किया है।

शैतान का खूंखार खलनायक खुद रहता खौफ में, दो सबसे डरावने पलों का किया खुलासा

गेम चेंजर और पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी फिल्म प्रोड्यूसर के घरों, दफ्तरों, और अन्य ठिकानों समेत आठ जगहों पर रेड डाली गई है। आयकर विभाग की ओर से अभी तक इन छापों के पीछे की ऑफिशिय़ल वजह नहीं बताई गई है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, ये छापेमारी इन प्रोडक्शन हाउसों की फाइनेंसल स्थिति की जांच करने के लिए की गई थी। उनकी फिल्मों ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर भारी कमाई की है।

Video: अगर डिलीट नहीं होता Sholay का वो सीन तो ऐसा होता क्लाइमैक्स

तीन मूवी ने कमाए 2150 करोड़ रुपए

पुष्पा 2: द रूल ने दुनिया भर में लगभग 1800 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। वहीं गेम चेंजर ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। दिल राजू की एक और फिल्म संक्रांतिकी वस्थूनम मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई थी। वेंकटेश के लीड रोल वाली ये मूवी भी बड़ी हिट साबित हुई थी। इसने दुनिया भर में 170 करोड़ रुपये की कमाई की है।