- Home
- Entertainment
- Bollywood
- WAR से कितनी अलग है WAR 2, फटाफट जानें 6 प्वाइंट में, एक तगड़ा सरप्राइज भी
WAR से कितनी अलग है WAR 2, फटाफट जानें 6 प्वाइंट में, एक तगड़ा सरप्राइज भी
Hrithik Roshan Film War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 का टीजर मंगलवार को रिलीज किया गया, जिसे देख फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। इस मौके पर आपको वॉर और वॉर 2 के बीच डिफरेंस के बारे में बताने जा रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 की रिलीज का सभी इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मौके पर आपको बता रहे है कि वॉर से वॉर 2 कितनी अलग हैं। 6 प्वाइंट्स में समझे...
1. यशराज फिल्म्स की वॉर और वॉर 2 में सबसे बड़ा इसकी स्टार कास्ट है। ऋतिक रोशन के अलावा फिल्म की स्टार कास्ट चेंज हो गई है। वॉर में टाइगर श्रॉफ थे। वहीं, वॉर 2 में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की एंट्री हुई है।
2. वॉर में जहां वाणी कपूर लीड रोल में थी, वहीं, वॉर 2 में कियारा आडवाणी ने वाणी की जगह ले ली है। फिल्म के टीजर में कियारा का सीजलिंग बिकिनी लुक देखने को मिला।
3. फिल्म में वॉर का सबसे बड़ा सरप्राइज टाइगर श्रॉफ का डबल रोल था। वे मूवी में निगेटिव रोल में नजर आए थे। वहीं, वॉर 2 में भी जो सरप्राइज है वो है जॉन अब्राहम। बताया जा रहा है कि फिल्म में जॉन का धांसू कैमियो हैं।
4. बता दें कि दोनों ही फिल्मों के डायरेक्टर भी अलग-अलग हैं। वॉर को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था। वहीं, वॉर 2 के डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं। वैसे, दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के माने हुए निर्देशक हैं।
5. यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स मूवी के बजट में भी अंतर है। वॉर को 170 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। वहीं, वॉर 2 को 200 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है।
6. फिल्म की रिलीज डेट में भी अंतर है। वॉर को 2019 की गांधी जयंती के मौके पर रिलीज किया गया। वहीं, वॉर 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त 2026 को रिलीज किया जाएगा।