वो 6 टीवी एक्टर्स, जिन्होंने Dhurandhar में किया लाजवाब काम
TV actors in Dhurandhar: एक्शन-ड्रामा फिल्म 'धुरंधर' में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने इस फिल्म से बड़े पर्दे पर एंट्री मारी और उनके काम ने लोगों का दिल जीत लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कौन हैं।

'धुरंधर' में रहा टीवी एक्टर्स का धूम
फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। तब से यह फिल्म सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। इस फिल्म ने एक हफ्ते के अंदर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म में बॉलीवुड के साथ-साथ कई टीवी एक्टर्स ने भी खूब धूम मचाया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कौन हैं।
आयशा खान
'धुरंधर' में स्पेशल सॉन्ग 'शरारत' में क्रिस्टल डिसूजा के साथ-साथ आयशा खान ने भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है। आपको बता दें आयशा खान बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं।
क्रिस्टल डिसूजा
'धुरंधर' में स्पेशल सॉन्ग 'शरारत' में क्रिस्टल डिसूजा हैं। उन्होंने अपने डांस से लोगों का दिल जीत लिया है।
सौम्या टंडन
सौम्या टंडन भी फिल्म 'धुरंधर' में अहम रोल में नजर आ रही हैं। उन्होंने फिल्म में रहमान डकैत की पत्नी उल्फत का रोल निभाया है।
मानव गोहिल
'धुरंधर' में मानव गोहिल ने सुशांत बंसल का किरदार निभाया है। फिल्म में वो एक खुफिया अधिकारी के रूप में नजर आ रहे हैं।
राकेश बेदी
फिल्म 'धुरंधर' में राकेश बेदी पाकिस्तान के बड़े नेता जमील जमाली के किरदार में नजर आए हैं।
गौरव गेरा
गौरव गेरा ने फिल्म 'धुरंधर' में मोहम्मद आलम का किरदार किरदार किया है, जो भारतिय जासूस होता है।

