- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सुपरहिट बाप-बेटे की जोड़ी-2 खूबसूरत हसीनाएं, तगड़ा बजट फिर भी BO पर डूब गए करोड़ों
सुपरहिट बाप-बेटे की जोड़ी-2 खूबसूरत हसीनाएं, तगड़ा बजट फिर भी BO पर डूब गए करोड़ों
Film Sultanat की रिलीज को 39 साल पूरे हो गए हैं। 1986 में आई फिल्म के डायरेक्टर मुकुल आनंद थे। फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी, जिससे मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हुआ।
- FB
- TW
- Linkdin
)
39 साल पहले आई मुकुल आनंद की फिल्म सल्तनत को अर्जुन हिंगोरानी से प्रोड्यूस किया था। बड़े और नामी बॉलीवुड स्टार्स को लेकर बनाई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन ढेर ह गई थी।
डायरेक्टर मुकुल आनंद की फिल्म सल्तनत 1986 में आई थी। इस फिल्म धर्मेंद्र, सनी देओल, श्रीदेवी, जूही चावला, अमरीश पुरी, शक्ति कपूर लीड रोल में थे। बता दें कि इस फिल्म से शशि कपूर के बेटे करन कपूर ने डेब्यू किया था।
फिल्म सल्तनत सनी देओल और धर्मेंद्र की साथ में दूसरी फिल्म थी। इससे पहले दोनों फिल्म सनी में नजर आए थे, लेकिन इस फिल्म में दोनों का साथ में कोई भी सीन नहीं था।
फिल्म सल्तनत से जूही चावला ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, बतौर लीड एक्ट्रेस उनकी पहली फिल्म कयामत से कयामत तक थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
फिल्म सल्तनत में जरीना के रोल के लिए पहले अनीता राज को साइन किया था, लेकिन बाद में उन्हें हटा दिया गया और जूही चावला को लिया गया। आपको बता दें कि इस फिल्म में श्रीदेवी की आवाज को डब किया गया था।
फिल्म सल्तनत की रिलीज के बाद डायरेक्टर मुकुल आनंद ने मीडिया से कहा था कि उन्हें पहले दिन से ही अहसास हो गया था कि ये एक बहुत बड़ी फ्लॉप साबित होगी। उनका कहना था कि इस फिल्म का बजट बहुत बढ़ गया था जिससे काफी नुकसान हुआ था।
डायरेक्टर मुकुल आनंद ने फिल्म सल्तनत को 3 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 6 लाख रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म का पहले वीक का कलेक्शन 40 लाख था। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 1.28 करोड़ कमाए थे और इसे डिजास्टर घोषित किया गया था।
प्रोड्यूसर अर्जुन हिंगोरानी के लिए फेमस रहा है कि वे अपनी हर फिल्म का नाम ट्रिपल के से रखते थे। सल्तनत का नाम भी वे ट्रिपल के से रखना चाहते थे, लेकिन डायरेक्टर मुकुल आनंद ने मना कर दिया था। फिर हिंगोरानी ने सल्तनत के आगे ‘कारनामे कमाल के’ लगाने का प्रपोजल दिया ताकि टाइटल का ट्रेंड ना टूटे। हालांकि, ये टाइटल जम नहीं और सभी के कहने पर फिल्म का नाम सल्तनत रखा गया।