- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 89 के धर्मेन्द्र लड़खड़ाए तो सनी-बॉबी ने संभाला! लोग बोले-भगवान ऐसे बेटे सबको दे
89 के धर्मेन्द्र लड़खड़ाए तो सनी-बॉबी ने संभाला! लोग बोले-भगवान ऐसे बेटे सबको दे
धर्मेन्द्र ने 89वें जन्मदिन पर परिवार संग केक काटा। सनी और बॉबी ने पिता को प्यार से घेरा, देखें बर्थडे सेलिब्रेशन की इमोशनल तस्वीरें…
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
धर्मेन्द्र ने अपने 89वें बर्थडे के मौके पर पैपराजी और फैन्स की मौजूदगी के बीच पब्लिकली केक काटा।
इस मौके पर धर्मेन्द्र के साथ उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल उनके साथ चट्टान की तरह खड़े दिखाई दिए।
धर्मेन्द्र के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए फैन्स की ओर से 6 टियर केक बनाया गया था, जिस पर उनकी पुरानी तस्वीरें लगी हुई थीं।
केक काटने के बाद धर्मेन्द्र के चाहने वालों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए उनके प्रति सम्मान भी व्यक्त किया।
लेकिन इस दौरान जिस बात ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह थी धर्मेन्द्र और उनके बेटों के बीच की बॉन्डिंग।
जहां सनी और बॉबी धर्मेन्द्र को सहारा देते दिखाई दे रहे थे तो वहीं धर्मेन्द्र भी अपने बेटों पर प्यार लुटाते नज़र आए।
धर्मेन्द्र ने सनी और बॉबी के हाथ अपने हाथों में लेकर उन पर Kiss किया, जो यह बता रहा था कि बच्चे कितने ही बड़े क्यों ना हो जाएं, एक पिता के लिए हमेशा बच्चे ही रहते हैं।
इंटरनेट पर धर्मेन्द्र के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें अपने पिता के प्रति सनी और बॉबी का डेडिकेशन देखकर लोग उनकी तारीफ़ करने से नहीं थक रहे हैं।
एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "ऐसा बेटा सबको मिले। बुजुर्ग माता-पिता को सम्मान देते दोनों भाई।" एक यूजर का कमेंट है, “भगवान ऐसे बेटे सबको दें।”
वर्क फ्रंट की बात करें तो धर्मेन्द्र को पिछली बार शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। वे आगे ‘देश के गद्दार’ और ‘इक्कीस’ जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे।