ऐसी दिखती है दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की बेटी दुआ, देखें 5 क्यूट PHOTOS
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने आखिरकार दीवाली के शुभ मौके पर अपनी सालभर की बेटी दुआ पादुकोण सिंह का चेहरा रिवील किया। दीपिका-रणवीर दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर दुआ की क्यूट फोटोज शेयर की। इन फोटोज दुआ की नटखट अदाएं देखने को मिल रही हैं।

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की बेटी
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ सालभर की हो गई है। दुआ का जन्म 8 सितंबर 2024 को हुआ था। जन्म के बाद से कपल ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया था। हालांकि, दिवाली के शुभ अवसर पर उन्होंने दुआ का फेस सबको दिखा दिया।
रणवीर-दीपिका की नटखट बेटी
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ बेहद नटखट है। सामने आई फोटोज में दुआ कभी मुस्कराती तो कभी मुंह में उंगली दबाती नजर आईं।
ये भी पढ़ें... कौन है यह एक्टर, जो करता है 8 घंटे की शिफ्ट? दीपिका पादुकोण की डिमांड के बीच हुआ खुलासा
लाल फ्राक में मासूम दिखी दुआ
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ की सामने आई फोटोज में वे लाल रंग की फ्राक पहने नजर आ रही हैं। वहीं, दीपिका ने भी बेटी की मैचिंग कलर का हैवी जरी वर्क वाला सूट कैरी किया है।
फैन्स बरसा रहे दुआ पर प्यार
दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ का चेहरा देखने के लिए फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब, जब दुआ का फेस रिवील हो गया है तो फैन्स के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी उसपर प्यार बरसा रहे हैं।
दुआ ने मम्मी दीपिका पादुकोण संग की पूजा
इस फोटो में दुआ मम्मी दीपिका पादुकोण की गोद में बैठकर हाथ जोड़े दिवाली की पूजा करती नजर आ रही हैं। सोनम कपूर, भारती सिंग, रकुल प्रीत सिंह, भूमि पेडनेकर, श्रिया घोषाल, अनन्या पांडे, करन जौहर सहित सेलेब्स ने दुआ को सोशल मीडिया के जरिए अपना प्यार भेजा है।
ये भी पढ़ें... Kalki 2898 AD Part 2 पर बड़ा अपडेट: दीपिका पादुकोण के आउट होते ही इस एक्ट्रेस को मिली फिल्म