सार

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ( Deepika Padukone, Ranveer Singh ) एक नए एसी विज्ञापन में साथ दिखे। विज्ञापन में उनकी केमिस्ट्री और प्यार भरा अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

Deepika Padukone Ranveer Singh New AV Ad : दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह  अपनी बेटी दुआ के जन्म के बाद पहली बार एक विज्ञापन में साथ नजर आए हैं। रविवार 6 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर दीपवीर ने एक एसी के ऐड का वीडियो शेयर किया है। इसमें दोनों के बीच गजब की केमेस्ट्री दिख रही है। 

आखिर क्या है दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नए विज्ञापन में

वीडियो में रणवीर का डायलॉग हैं कि कैसे उनकी पार्टी में गेस्ट दीपिका के फूड और स्टोरी  को एंजॉय नहीं कर रहे थे बल्कि उनके एयर कंडीशनर का आनंद ले रहे थे। वे कहते हैं कि 60 डिग्री टेम्परेचर में भी ये AC काम करता है। सब पार्टी का नहीं इस एसी की हवा का आनंद ले रहे थे। इस बात को दीपिका नहीं मानती, फिर वो सीसीटीवी में कैद कुछ वीडियो उन्हें दिखाते हैं। इस पर दीपिका थोड़ा भड़क जाती हैं, वो मेहमानों को उनकी झूठी तारीफ के लिए लताड़ती है। इसके बाद रणवीर कहते हैं, तुम्हारे लिए ही तो लिया था ये एसी...फिर दोनों के बीच प्यार भरी बॉडिंग देखने को मिलती है। दुआ के पापा एक्ट्रेस को किस कर लेते हैं।

दीपवीर के फैंस का बन गया दिन

AD भले ही एसी का है, लेकिन दर्शकों और फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इसमें रणवीर औऱ दीपिका के बीच के रिलेशनशिप और बॉडिंग ने इन दोनों के फैंस को खुश होने का मौक दे दिया है। एक नेटीजन्स ने इसके कॉमेन्ट बॉक्स में लिखा- "यह मेरे फेवरेट विज्ञापनों में शुमार हो गया है।" एक दूसरे प्रशंसक ने कहा, "आज मैंने सबसे प्यारी चीज़ देखी है, हालांकि मैं अपने पॉपकॉर्न लाना भूल गया।" "दीपवीर साथ में बहुत खूबसूरत लग रहे हैं"। एक नेटीजन्स ने दीपिका की तारीफ में कहा, मैडम, आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं। एक यूजर को लास्ट का किस पसंद आया है, उसने लिखा "हमें आप दोनों को बड़े पर्दे पर साथ देखना बहुत याद आता है।

 

View post on Instagram
 

 

दीपिका ने अपनी बेटी से दुनिया को मिलाया

दीपिका और रणवीर 8 सितंबर 2024 को अपनी बेटी दुआ के पेरेंटस बने थे। दोनों ने साल 2018 में शादी की थी। दीपवीर ने पिछली दिवाली पर अपनी बेटी दुआ की फोटो दुनिया को दिखाई थी। उन्होंने उसका नाम भी शेयर किया था- 'दुआ पादुकोण सिंह'। दोनों ने लिखा "दुआ: जिसका अर्थ है प्रार्थना।