सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने फिलहाल फिल्मों से ब्रेक ले रखा है। वे अपनी बेटी दुआ की परवरिश में बिजी है, लेकिन वे एक्टिव भी हैं। हाल ही में उन्होंने सब्यसाची के 25वें एनिवर्सरी शो में रैम्प वॉक किया। उनकी फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद दीपिका का जमकर मजाक बनाया जा रहा है। रैम्प पर दीपिका का लुक किसी को पसंद नहीं और कईयों ने जोकर तो कुछ ने उन्हें लेडी रणवीर सिंह तक कह दिया। दरअसल, दीपिका ने रैम्प पर व्हाइट पैंट, टॉप, ट्रेंच कोट कैरी किया था। वहीं, गले में चोकर और रूबी डायमंड क्रॉस पेंडेंट, गॉगल और हाई बन से अपने लुक को कंप्लीट किया था।
दीपिका पादुकोण हो रही जमकर ट्रोल
दीपिका पादुकोण को रैम्प पर देख कईयों के होश उड़ गए। उनके अजीबोगरीब लुक का जमकर मजाक उड़ रहा है। एक ने लिखा- पीछे गमछा क्यों सूखा दिया। एक अन्य ने लिखा- ये तो आंटी लग रही है। एक बोला- ये लोगों को डराने की कोशिश कर रही है। एक ने लिखा- मुझे ये करन जौहर लग रही है। एक ने कहा- बहुत बड़ी कार्टून लग रही है। एक ने कहा- लेडी रणवीर सिंह। एक बोला- लगता है नींद में चल रही हैं। एक ने पूछा- दीपिका है या कोई जॉबी। एक ने बोला- फैशन के नाम पर कुछ भी। कईयों ने पूछा- दीपिका ऐसा क्यों किया, क्या मजबूरी थी। इसी तरह अन्य में भी भद्दे कमेंट्स किए।
ये भी पढ़ें...
रग-रग में देशभक्ति भर देगी 8 फिल्में, OTT पर देख मनाएं आजादी का जश्न
दीपिका पादुकोण वर्कफ्रंट
बात दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की करें तो वे 2024 में आई उनकी फिल्म कल्की 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। फिल्म ने करीब 1200 करोड़ का कलेक्शन किया था। बताया जा रहा है कि दीपिका इसी फिल्म के सीक्वल में भी नजर आएंगी। फिलहाल सीक्वल की शूटिंग कब शुरू होगी, इसकी जानकारी रिवील नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें…
गारंटी बिना मेकअप 36+ इन 8 हीरोइनों को नहीं पहचान पाएगा कोई, PHOTOS
अक्षय कुमार की वो फिल्म, जो 1 नाम से 4 बार बनीं, चारों बार किया धमाका