सार
बॉलीवुड क्वीन, रा... रा... रक्कम्मा बेब जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की हालत किसी को न हो। करोड़ों कमाने के बावजूद, आसान पैसा पाने के लालच में पड़कर, गलत रास्ते पर चल पड़ीं। पिछले 2-3 सालों से जैकलीन के पीछे पड़ा है सुकेश चंद्रशेखर। मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल की सज़ा काट रहा है सुकेश। इस मामले में जैकलीन का नाम भी उछला है, और जांच एजेंसियां सालों से जांच कर रही हैं। जैकलीन पर भी आरोप लगे हैं। जांच में पता चला है कि सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों के गहने, हाईटेक घोड़े समेत कई तोहफे दिए थे।
जेल जाने के बाद जैकलीन ने सुकेश से दूरी बना ली। लेकिन ये आशिक कहाँ मानने वाला था? जेल से ही चिट्ठियां लिखकर जैकलीन को परेशान करता रहा। कल वैलेंटाइन डे पर एक खास तोहफा देकर अपनी प्रेमिका का दिल जीतने की कोशिश की इस ठग ने। जेल में रहते हुए ही उसने ये तोहफा भेजा है। महंगे तोहफों के लिए जैकलीन पहले भी कई बार पिघल चुकी है, इसलिए सुकेश को उम्मीद है कि वो फिर से उसके पास आ जाएगी। उसने एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें पूछा है कि वो उसके बिना वैलेंटाइन डे कैसे मना सकती है। ‘जैकी डियर, मैं अब भी तुम्हें पागलों की तरह प्यार करता हूँ। वैलेंटाइन डे हमारे लिए बहुत खास है, इसी दिन हमारा रिश्ता शुरू हुआ था’। सुकेश ने लिखा है कि वो जैकलीन को गल्फस्ट्रीम जेट गिफ्ट कर रहा है। जेट के अंदर और बाहर जैकलीन के नाम के अक्षर JAF लिखवाए हैं। सुकेश ने कहा है कि वो अलग-अलग देशों में इसी जेट से जाए। उसने बताया कि उसने जैकलीन के जन्मदिन के हिसाब से रजिस्ट्रेशन नंबर चुना है।
जैकलीन ने पहले एक और केस दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि सुकेश जेल से उन्हें परेशान और धमकी दे रहा है। दूसरी तरफ, जांच एजेंसियों की जांच में जैकलीन के खिलाफ आरोप और गंभीर होते जा रहे हैं। जैकलीन ने कहा था कि उनका सुकेश से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने सुकेश को कोई चैट मैसेज नहीं भेजा है। लेकिन अब 2021 के चैट मैसेज जांच एजेंसियों के हाथ लग गए हैं।
ये मैसेज खुद सुकेश ने पुलिस को दिए हैं। जब जैकलीन उसके खिलाफ हो गई, तो सुकेश ने कहा था कि वो जैकलीन की पोल खोलेगा। अब उसने 2021 के चैट मैसेज जांच एजेंसियों को दे दिए हैं। सुकेश ने बताया कि जब उसने जैकलीन को नए साल की बधाई दी थी, तो जैकलीन ने उसे ‘आई लव यू’ मैसेज भेजा था। कुल मिलाकर, पिछले कुछ सालों से चल रही इस मामले की जांच कहाँ जाकर रुकेगी, ये कहना मुश्किल है।