सार
chhava movie tax free vicky kaushal sambhaji maharaj film : विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना ( Vicky Kaushal, Rashmika Mandanna and Akshaye Khanna ) की धांसू मूवी ‘छावा’ इस समय थिएटर में धूम मचाए हुए हैं। मराठा सम्राट शिवाजी के सुपुत्र संभाजी महाराज की लाइप पर बेस्ड इस मूवी में उनके संघर्ष और मुगलों के खिलाफ उनके अदम्य साहस को दिखाया गया है। अब इस मूवी को बीजेपी शासित राज्यों में टैक्स फ्री किया जा रहा है। लोगों को अब कम कीमत पर ये फिल्म देखने के लिए उपलब्ध है। हालांकि महाराष्ट्र में इस फिल्म को कब ट्रैक्स फ्री किया जाएगा...इसका इंतजार लोगों को है।
महाराष्ट्र में कब टैक्स फ्री होगी छावा..'
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विक्की कौशल-स्टारर पीरियड ड्रामा छावा की स्पेशल स्क्रीनिंग में पार्टीसिपेट किया, ये स्क्रीनिंग छत्रपति शिवाजी महाराज की 395 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने छत्रपति शिवाजी महाराज की कहानी दर्शकों के सामने लाने के लिए फिल्म और उसकी टीम की सराहना की. शिंदे ने कहा, "आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है... मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की कहानी सबके सामने लाने के लिए फिल्म की टीम और विक्की कौशल को धन्यवाद देना चाहता हूं।"
किराये पर हैं शाहरुख खान के 2 घर, जानें किंग खान को हर साल कितना मिलता है किराया
मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने पूरी टीम की जमकर तारीफ की है। उन्होंने छावा को टैक्स फ्री करने की मांग के बारे में पूछे जाने पर कहा कि "सरकार जरुर कदम उठाएगी।"
छावा को टैक्स फ्री नहीं करने पर सोशल मीडिया ने उठाए सवाल
वहीं कई मराठी संगठन ये सवाल उठा रहे हैं कि जब मध्यप्रदेश और गोवा जैसे राज्यों में छावा को टैक्स फ्री कर दिया गया है, तो मराठा राज्य में क्यों इसमें देरी की जा रही है। सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोप लगाए हैं कि सरकार इससे कमाई करना चाहती है, वहीं जब अधिकतर लोग मूवी को देख लेंगे तो नाम के लिए इसे टैक्स फ्री कर दिया जाएगा।
रणवीर अल्हाबादिया और सनी लियोनी: एक भविष्यवाणी जो सच हुई?
एमपी- गोवा में कर मुक्त हुई छावा
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने छत्रपति शिवाजी की 395वीं जयंती पर संभाजी महाराज पर बेस्ड इस मूवी को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था। यादव ने फिल्म की तारीफ में कहा, शिवाजी महाराज की जयंती पर उनके बेटे संभाजी महाराज पर बनी ये मूवी ‘छावा’ को टैक्स फ्री किया जाता है। उन्होंने शिवाजी महाराज को जयंती पर वीर को नमन करते हुए कहा था कि शिवाजी महाराज की देशभक्ति और बलिदान हमें इंस्पायर करता रहेगा। वहीं, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी छावा को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया था। बता दें कि 14 फरवरी को रिलीज हुई ये फिल्म दुनिया भर में धूम मचाए हुए है।