सार

छावा में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ पार कर लिए हैं। विक्की ने भूमिका के लिए कड़ी ट्रेनिंग ली।

chhava box office collection vicky kaushal chhatrapati sambhaji maharaj : 14 फरवरी को रिलीज फिल्म छावा में विक्की कौशल ( Vicky Kaushal ) ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। उनकी अदाकारी ने इस ऐतिहासिक और महान हस्ती के बारे में दुनिया को परिचित कराया है। छत्रपति शिवाजी महाराज के महान योद्धा और वीर पुत्र की लाइफ पर बेस्ड इस बायोपिक को क्रिटिक्स और फैंस से खूब तारीफें मिल रही है। 

छावा के लिए विक्की कौशल ने की जी तोड़ मेहनत

लक्ष्मण उतेकर ( Laxman Utekar ) के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म थिएटर में हाउसफुल जा रही है। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। मैडॉक फिल्म्स ने अब छावा की शूटिंग के दौरान रिकॉर्ड किए गए सीन की झलक दर्शकों को दिखाई है। इसमें विक्की कौशल अपने किरदार के लिए सब कुछ झोंकते दिख रहे हैं। विक्की कौशल ने इस किरदार की तैयारी के लिए महीनों बेहद टफ ट्रेनिंग ली थी।

बॉलीवुड के साथ अब हॉलीवुड में Salman Khan का जलवा, इस सुपरस्टार संग आएंगे नजर

दिन में इतने घंटे की ट्रेनिंग, आसान नहीं था संभाजी महाराज बनना  

मंगलवार को विक्की कौशल और मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर एक कंबाइन पोस्ट शेयर की है। इसमें छावा की तैयारी की 6 महीने की लंबी प्रोसेस की डिटेल शेयर की है। एक्टर को छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाने के लिए ट्रेंड किया। विक्की कौशल ने ट्रेनिंग के दौरान घुड़सवारी की टफ ट्रेनिंग ली, इसमें वे कई-कई घंटे घोड़े को दौड़ाकर हथियार चलाने की प्रेक्टिस कर रहे थे। वीडियो में डंकी एक्टर को फिल्म के एक्शन सीन को परफेक्ट करने के लिए पूरी लगन से प्रेक्टिस करते हुए भी देखा जा सकता है। उन्होंने कहा, "हरएक दिन लगभग 6-8 घंटे की ट्रेनिंग लेनी होती थी।"

अक्षय कुमार पर चढ़ा महादेव का रंग, पर आते ही विवादों में क्यों घिरा Mahakaal Chalo सॉन्ग
 

हर दिन जख्मी हो जाते थे विक्की कौशल

विक्की कौशल ने बताया कि ट्रेनिंग के बाद वे जब घर लौटकर अपने बाथरूम में शीशे में देखते थे तो उनके बॉडी पर कई घाव दिखाई देते थे। एक्टर ने कहा, "जिस तरह का डिसीप्लेन मेरी लाइफ में आया है, वह पहले कभी नहीं आया। एक बात तो श्योर थी कि मुझे बहुत अधिक वजन उठाना पड़ा। मुझे अच्छे मसल्स बनाने थे। एक वक्त ऐसा आय जब लक्ष्मण सर ने दीनू सर को फोन किया था और कहा था कि उन्हें उनका छावा मिल गया है।"

 

View post on Instagram
 

 

छावा की स्टार कास्ट

छावा शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा का रूपांतरण है। विक्की कौशल के अलावा, इसमें येसुबाई भोंसले का किरदार रश्मिका मंदाना, औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना, डायना पेंटी ने ज़ीनत-उन-निसा बेगम का तो दिव्या दत्ता ने सोयराबाई का किरदार निभाया है। हम्बीरराव मोहिते के रूप में आशुतोष राणा की दमदार एक्टिंग ने खूब तारीफें बटोरी हैं।