पामेला चोपड़ा के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा लॉस हुआ है। पामेला की बात करें तो वो प्लेबैक सिंगर, फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर थीं। अनुपम खेर से लेकर अनुपम तक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सेलेब्स हैं इस लिस्ट में शामिल.. 

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत डायरेक्टर यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। पामेला उम्र संबंधी बीमारी की वजह से पिछले 15 दिनों से मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट थीं। उनके निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में है। वहीं सेलेब्स उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

अनुपम ने लिखा इमोशनल पोस्ट

अनुपम खेर ने पामेला के साथ एक पुरानी फोटो शेयर कर लिखा, ‘देखी ज़माने की यारी, बिछड़े सभी बारी बारी। अलविदा पैम चोपड़ा!! आप और यश जी मुंबई में मेरे गुज़रे हुए सालों का एक अटूट और अहम हिस्सा थे। आपकी मुस्कुराहट को मैं हमेशा ज़िंदगी का दिया हुआ एक ख़ूबसूरत तौहफ़ा समझता था। मैं खुशकिस्मत था कि मुझे आपके साथ ढेर सारा वक़्त गुज़ारने को मिला।’ 

 

Scroll to load tweet…

 

अजय देवगन ने पूरे परिवार के लिए संवेदनाए व्यक्त कीं

अजय देवगन ने पामेला चोपड़ा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'आदित्य, रानी, उदय और पूरे परिवार को इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाए। पामेला चोपड़ा जी, भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ओम शांति'।

अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर चोपड़ा परिवार की ओर से शेयर किया गया पोस्ट री पोस्ट कर लिखा, 'भगवान आपकी आत्मा को शांति दे पाम आंटी।'

संजय दत्त ने लिखा, 'पामेला आंटी के न रहने की खबर से मेरा दिल भर आया है। इंडस्ट्री पर उनके प्रभाव को हमेशा याद किया जाएगा।'

Scroll to load tweet…

 

जावेद अख्तर

Scroll to load tweet…

 

अमाल मलिक

Scroll to load tweet…

 

राघव जुयाल

Scroll to load tweet…