MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Celeb's Controversy : बॉलीवुड कब मनायेगा 'नशा मुक्ति दिवस', संजय दत्त, दीपिका पादुकोण सहित ये स्टार्स का मिला ड्रग कनेक्शन

Celeb's Controversy : बॉलीवुड कब मनायेगा 'नशा मुक्ति दिवस', संजय दत्त, दीपिका पादुकोण सहित ये स्टार्स का मिला ड्रग कनेक्शन

एंटरटेनमेंट डेस्क ।  हर साल 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है । इसका मोडिव समाज को खासकर युवाओं को नशे की बुराइयों से अवगत कराना है। बॉलीवुड एक्टर जिसे युवा फॉलो करते हैं, वे भी ड्रग्स की ज़द से बाहर नहीं हैं ।

Rupesh Sahu | Updated : Jun 26 2023, 01:02 PM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
111
देश का यूथ बॉलीवुड फिल्मों का दीवाना
Image Credit : social media

देश का यूथ बॉलीवुड फिल्मों का दीवाना

सिल्वर स्क्रीन पर लिपे पुते चेहरे की चमक युवाओं को अट्रेक्ट करती है । बॉलीवुड के ये स्टार फिल्मों में बड़े आइडल नज़र आते हैं । हालांकि रियल लाइफ में कुछ बड़े एक्टर और एक्ट्रेस इस इमेज के विपरीत काम करते हुए पकड़े गए हैं। इस लिस्ट में संजय दत्त, फरदीन खान, ममता कुलकर्णी, अरमान कोहली, कॉमेडियन भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया, दीपिका पादुकोण, रिया चक्रवर्ती जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

211
आर्यन खान की गिरफ्तारी ने खोले कई राज
Image Credit : our own

आर्यन खान की गिरफ्तारी ने खोले कई राज

बीते कुछ सालों में ड्रग्स केस में उलझे सितारों की लिस्ट पर गौर करें तो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी ने बॉॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल के काले सच को उजागर किया है । साल 2021 में मुंबई टू गोवा जा रही क्रूज में ड्रग्स पार्टी होने का अंदेशा होने पर एनसीबी ने छापामार कार्रवाई की थी । इस दौरान आर्यन खान समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया गया था । पूछताछ में आर्यन ने खुलासा किया कि वे तकरीबन चार साल से ड्रग्स ले रहे हैं । हालांकि जांच अधिकारियों ने जब कोर्ट में चालान पेश किया तो उसमें आर्यन खान का नाम नहीं था। यानि शाहरुख खान के बेटे को जांच एजेंसियों ने क्लीन चिट दे दी थी।

311
सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड का काला सच किया उजागर
Image Credit : Asianet News

सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड का काला सच किया उजागर

आर्यन खान से पहले सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की मौत ने बॉलीवुड में ड्रग्स के कारोबार का भांडाफोड़ किया था। रिया चक्रवर्ती, सारा अली खान,  श्रद्धा कपूर  और दीपिका पादुकोण  से ड्रग्स मामले में पूछताछ हुई थी । दोनों एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत के ड्रग्स लेने की बात तो कही थी, लेकिन खुद की इन्वॉल्वमेंट से इंकार किया था।

411
रकुल प्रीत सिंह और रिया चक्रवर्ती
Image Credit : sushant singh rajput instagram

रकुल प्रीत सिंह और रिया चक्रवर्ती

सुशांत केस में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और रिया चक्रवर्ती ( Rakul Preet Singh and Rhea Chakraborty ) की ड्रग्स को लेकर चैट वाय़रल हुई थी, इसके बाद एनसीबी ने रकुलप्रीत से घंटों पूछताछ की थी । इस केस में रिया चक्रवर्ती तकरीबन एक महीने तक जेल में थी। उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को 3 महीने के बाद ज़मानत मिली थी ।

511
दीपिका पादुकोण
Image Credit : YouTube

दीपिका पादुकोण

सुशांत केस में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone) का नाम भी उजागर हुआ था । एक चैट में दीपिका और उनकी सहयोगी  करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर चैट वायरल हो गई थीं। एनसीबी ने दीपिका पादुकोण को दफ्तर बुलाकर घंटों पूछताछ की थी ।

611
अर्जुन रामपाल
Image Credit : Social Media

अर्जुन रामपाल

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ( Arjun Rampal ) के घर भी एनसीबी छापा मार चुकी है। अर्जुन की गर्लफ्रेंड गेब्रियला से भी ड्रग्स मामले में पूछताछ की गई थी ।

711
भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया
Image Credit : Getty

भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया

फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं टीवी आर्टिस्ट भी ड्रग्स के चंगुल से बच नहीं पाए हैं । कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ( Bharti Singh, Harsh Limbachia ) के घर पर एनसीबी ने छापा मारा था । भारती के कब्जे से एनसीबी ने गांजा बरामद किया था । जांच एजेंसी ने के समक्ष भारती और उनके पति ने कबूला था कि वे ड्रग्स का सेवन करते हैं। दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। फिलहाल भारती और हर्ष ज़मानत पर हैं।

811
संजय दत्त
Image Credit : instagram

संजय दत्त

बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) तो बुरी तरह से ड्रग्स की आदि थे। संजू को कॉलेज के दिनों से ही ड्रग्स की लत लग गई थी। संजय दत्त ने इससे बाहर निकलने के लिए एक लंबा वक्त रिहैबिल‍िटेशन सेंटर में बिताया था। हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने पिता संजय दत्त और मां नर्गिस को खो दिया, संजय दत्त भले ही ड्रग्स की लत से उबर चुके हैं, लेकिन उनके मन में मां बाप को खो देने की टीस जिंदा है।

911
ममता कुलकर्णी
Image Credit : Instagram

ममता कुलकर्णी

सलमान और शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी ममता कुलकर्णी ( Mamta Kulkarni ) भी ड्रग्स केस में संलिप्त पाई गई थी । जून 2018 में एक बड़े ड्रग रैकेट में उनका नाम सामने आया था। पुलिस की रेड में तकरीबन 2000 करोड़ की ड्रग्स की बरामदगी में ममता कुलकर्णी को नामज़द किया गया था।

1011
फरदीन खान
Image Credit : our own

फरदीन खान

नो एंट्री एक्टर फरदीन खान ( Fardeen khan) को भी ड्रग्स की लत थी, इस वजह 5 मई 2001 को उन्हें गिरफ्तार किया गया था । पुलिस ने एक्टर के कब्जे से 9 ग्राम कोकीन बरामद की थी । इसके बाद फरदीन ने अपनी कोशिशों से खुद को ड्रग्स से चंगुल से बाहर निकाला था ।

1111
अरमान कोहली
Image Credit : our own

अरमान कोहली

एक्टर अरमान कोहली ( Armaan Kohli ) ड्रग्स के शिकार हो चुके हैं। एनसीबी ने जब अरमान के घर छापा मारा था तो ड्रग्स मिला था, हालांकि इसकी क्वांटिटी बहुत कम थी।

Rupesh Sahu
About the Author
Rupesh Sahu
रूपेश ने साल 2000 से ALL INDIA RADIO में अनाउंसर, कंटेंट राइटर के रूप में करियर शुरू किया। 2011 में नेशनल न्यूज चैनल में एंकर, प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई, न्यूज चैनल, अखबार,वेबसाइट में भूमिकाएं बदलती रहीं, पत्रकारिता अनवरत जारी है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories