सार
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉर्डर फ्रेंचाइजी की अगली किश्त की कास्टिंग का काम चल रहा है। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी के नाम फाइनल किए जा चुके हैं। वहीं अब एक ओटीटी स्टार की भी एंट्री की बातें की जा रही हैं । बॉर्डर मूवी 1997 में रिलीज हुई थी, इसमें सनी देओल लीड रोल में थे, वहीं सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा जैसे दर्जनों स्टार भी थे। वहीं अब इसके सीक्वल में कई युवा एक्टर को मौका दिया जा रहा है।
ब्लैक वारंट में परमवीर की दमदार रोल
परमवीर सिंह चीमा ने हाल ही में ज़हान कपूर, राहुल भट्ट और अनुराग ठाकुर के साथ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई मूवी ब्लैक वारंट में शिवराज सिंह मंगत के किरदार में जान फूंक दी थी। इससे पहले भी SonyLIV सीरीज़ चमक और TVF शो सपने वर्सेज एवरीवन में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया था।
बॉर्डर 2 की स्टोरी लाइन
अब ,बॉर्डर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए परमवीर पूरी तरह तैयार हैं। ये मूवी 1999 के कारगिल युद्ध पर बेस्ड होगी। पाकिस्तानी सैनिकों और समर्थित आतंकियों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर ली थी। ये सभी बड़ी तादाद में कारगिल चोटी पर जाकर बैठ गए थे, ये इलाका भारत का था, जिसपर पाकिस्तान ने अनाधिकृत कब्जा कर लिया था।
परमवीर ने सबसे पहले इन्हें दी खुशखबरी
परमवीर चीमा बॉर्डर 2 में अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं अभी भी भरोसा नहीं कर पा रहा हूं कि ये सब हो रहा है। बॉर्डर 2 में एंट्री के बाद मैंने सबसे पहले अपनी दादी को फोन किया और कहा, 'बॉर्डर 2 सिनेमा देखन जाना है।' इस बात को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मेरे दिमाग में बस एक ही गाना चलता रहता है- संदेशे आते हैं।"