सार

बोनी कपूर 'मॉम' का सीक्वल बनाने की सोच रहे हैं, जिसमें ख़ुशी कपूर लीड रोल में हो सकती हैं। उन्होंने 'नो एंट्री' के बारे में भी अपडेट दिया और जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट की बात कही।

Boney Kapoor will make Mom 2 with Khushi Kapoor : रविवार 10 मार्च को IIFA 2025 के सिल्वर जुबली समारोह के दौरान प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने बताया कि वह अपनी बेटी खुशी कपूर के साथ श्रीदेवी की आखिरी फिल्म 'मॉम' का सीक्वल प्लान कर रहे हैं। IIFA 2025 के ग्रीन कार्पेट पर मीडिया से बातचीत के दौरान बोनी ने अपनी बेटियों खुशी और जान्हवी कपूर के लिए अपने प्यार जताया। प्रोड्यसर ने कहा कि वे अपनी मां श्रीदेवी के नक्शेकदम पर चलते हुए अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमा रही हैं।

बोनी कपूर ने खुशी के लिए जताई उम्मीद

बोनी ने कहा, "मैंने ख़ुशी की अब तक की 'आर्चीज़', 'लवयप्पा' और 'नादानियां ( 'Archies', 'Loveyappa' and 'Nadaniyaan') सभी फ़िल्में देखी हैं।। 'नो एंट्री' के बाद मैं उनके साथ भी एक फ़िल्म की प्लानिंग कर रहा हूं । ये 'मॉम 2' हो सकती है। खुशी अपनी मां के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रही है। उनकी मां सभी भाषाओं की फिल्मों में टॉप स्टार थीं । मुझे उम्मीद है कि ख़ुशी और जान्हवी भी इस लेवल को जरुर छू लेंगी। 2017 में रिलीज़ हुई 'मॉम' में श्रीदेवी लीड रोल में थीं और इसका डायरेक्शन रवि उदयवार ने किया था। मॉम में बेहतरीन अभिनय के लिए श्रीदेवी को मरणोपरांत बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। 

नो एंट्री के लिए जल्द करेंगे ऑफीशियल ऐलान

बोनी कपूर ने अपने अपकमिंग प्रोडक्शन वेंचर 'नो एंट्री' के बारे में भी अपडेट भी शेयर किया है। उन्होंने फिल्म में लीड एक्ट्रेस के बारे में खुलकर बात की और कहा कि फिलहाल नाम तय नहीं हैं। हम जल्द ही इसका ऐलान करेंगे। बोनी ने कहा, "यह (नो एंट्री) जुलाई-अगस्त में कभी भी रिलीज़ होगी। इसमें बहुत सी लीड एक्ट्रेस हैं, इसलिए मैं अभी कुछ के बारे में बात नहीं कर सकता। हमने अभी कुछ को फाइनल कर लिया है और कुछ और को फाइनल करना है। फाइनल होने के बाद, ऑफीशियल रूप से फ़िल्म का ऐलान किया जाएगा।