बंगाल से बॉलीवुड आई 5 फिल्मों की कहानी, 3 के बने रीमेक ?
बंगाली सिनेमा से इंस्पायर है, बॉलीवुड की 5 फिल्मों की कहानी। इसमे देवदास, परिणीता, बावर्ची, चुपके-चुपके जैसी मूवी सुपरहिट साबित हुईंं थीं। कौन सी हिट हुई और कौन सी नहीं, जानिए यहां।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बॉलीवुड में साउथ और हॉलीवुड के अलावा कई रीजनल इंडस्ट्री की हिट फिल्मों के रीमेक बनाए गए हैं। यहां हम पांच ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो बंगाली कहानियों से इंस्पायर हैं।
5 बंगाली कहानियों पर बॉलीवुड ने रीमेक बनाए थे। इसमें 4 ब्लॉकबस्ट साबित हुई थी। इन मूवी ने जबरदस्त कमाई की थी।
बावर्ची
साल 1972 में ऋषिकेश मुखर्जी की बावर्ची मूवी में राजेश खन्ना, जया भादुरी, असरानी, ए के हंगल और दुर्गा खोटे ने लीड रोल निभाए थे। ये फिल्म बांगला फिल्म 'गाल्पा होलेओ सात्यी' (1966) से इंस्पायर है।
चुपके चुपके
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की चुपके-चुपके मूवी बंगाली फिल्म ‘छद्मबेशी’ की रीमेक है। ये फिल्म कल्ट क्लासिक कॉमेडी मानी जाती है।
‘देवदास’
शरत चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित क्लासिक उपन्यास ‘देवदास’ पर बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं। इसमें ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान स्टारर ‘देवदास’ ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी।
'परिणीता'
उपन्यासकार शरत चंद्र चट्टोपाध्याय की रचनाओं पर आधारित एक और फिल्म है 'परिणीता' बनाई गई थी । विद्या बालन और सैफ अली खान के लीड रोल वाली ये मूवी हिट हुई थी। 16 करोड़ में बनी इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 31 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी।
जलेबी
बॉलीवुड की रोमांटिक ड्रामा फिल्म जलेबी को पुष्पदीप भारद्वाज ने निर्देशित किया था। ये साल 2018 में रिलीज हुई थी। ये बंगाली फिल्म प्राकटन (2016) की रीमेक है। इसमें रिया चक्रवर्ती, वरुण मित्र और दिगंगना सूर्यवंशी ने लीड रोल में हैं।