सार

बॉबी देओल के 56वें जन्मदिन पर 'हरि हर वीरा मल्लू' से उनका फर्स्ट लुक रिलीज़ हुआ। तलवार थामे, ब्लैक आउटफिट में बॉबी का लुक शानदार लग रहा है। फिल्म 28 मार्च 2025 को रिलीज़ होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉबी देओल के 56वें बर्थडे पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' (Hari Hara Veera Mallu) से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर मेकर्स ने शेयर कर दिया है। मेकर्स ने इस पोस्टर के जरिए बॉबी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बॉबी को ऐसी शख्शियत बताया है, जिसकी कोई तुलना नहीं कर सकता और पर्दे पर जिसकी मौजूदगी करिश्माई होती है। उन्होंने पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, "अतुलनीय, पर्दे पर चुम्बकीय मौजूदगी के धनी बॉबी देओल को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- टीम हरि हर वीरा मल्लू।"

'हरि हर वीरा मल्लू' से कैसा है बॉबी देओल का फर्स्ट लुक

पोस्टर में देखा जा सकता है कि बॉबी देओल ने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है और उनके हाथ में तलवार नज़र आ रही है। पोस्टर देखकर उनके किरदार की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है।  'हरि हर वीरा मल्लू' में बॉबी देओल मुग़ल शासक औरंगजेब की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि, पोस्टर पर या इसके कैप्शन में मेकर्स ने किरदार के नाम का खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें : जिस साल हुआ बॉबी देओल का डेब्यू, उस साल की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में

बॉबी देओल के पोस्टर पर आए ऐसे कमेंट

'हरि हर वीरा मल्लू' से बॉबी देओल का पोस्टर देखने के बाद कई इंटरनेट यूजर्स ने फायर इमोजी शेयर की है, जो बता रही हैं कि उनके लुक ने आग लगा दी है। कई लोगों ने बॉबी देओल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं तो वहीं एक यूजर ने ऋतिक रोशन स्टारर 'जोधा अकबर' के मेकर्स की टांग खींची है। इस यूजर ने लिखा है, “हर कोई मुगलों की बैंड बजा रहा है। डर इस बात का है कि 'जोधा अकबर' बनाने वाले कहीं डिप्रेशन में ना चले जाएं।” दरअसल, लोगों का मानना है कि 'जोधा अकबर' में मुगलों का महिमामंडन किया गया था।

 

View post on Instagram
 

 

यह भी पढ़ें : क्या है बॉबी देओल का असली नाम? आखिर किसकी वजह से यह बदला गया

कब रिलीज होगी 'हरि हर वीरा मल्लू'?

'हरि हर वीरा मल्लू पार्ट 1 : स्वॉर्ड वर्सेस स्पिरिट' का निर्देशन कृष जगरलामुदी और ए. एम. ज्योति कृष्ण ने किया है। फिल्म में पवन कल्याण का लीड रोल है। उनके और बॉबी देओल के अलावा इस फलम में निधि अग्रवाल, नर्गिस फखरी, नोरा फतेही और विक्रमजीत विर्क जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे। यह तेलुगु फिल्म 28 मार्च 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।